Home Breaking News यूपी पुलिस के सिपाही ने पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली, दोनों की मौत; पांच साल पहले हुई थी शादी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी पुलिस के सिपाही ने पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली, दोनों की मौत; पांच साल पहले हुई थी शादी

Share
Share

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक कांस्टेबल ने पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद खुद को भी गोली मार ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने घायल कांस्टेबल को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था. जहां सुबह कांस्टेबल की भी मौत हो गई.

घटना कृष्णानगर थाना क्षेत्र के आजादनगर की है. जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल सर्वेश रावत 2011 बैच का कांस्टेबल है. कांस्टेबल सर्वेश रावत और पत्नी चंद्रिका रावत के बीच घरेलू विवाद चल रहा था. इसको लेकर ही कृष्णा नगर में पत्नी से घरेलू विवाद के बाद पहले अपनी पत्नी चंद्रिका रावत की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

पुलिस का कहना है कि कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में दो लोगों को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. सूचना के अनुसार महिला का नाम मीरा उनकी उम्र लगभग 28 से 30 साल थी और उसके पति का नाम सर्वेश रावत है. जानकारी के मुताबिक सर्वेश रावत ने पहले मीरा को गोली मारी और बाद में खुद को गोली मार ली. मामले में जांच की जा रही है.

शादी के एक साल बाद ही दोनों के बीच शुरू हो गया था विवाद

सर्वेश और मीरा की शादी 2019 में हुई थी. लेकिन शादी के 1 साल बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. आए दिन दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े होते थे. 2020 में मीरा ने पति सर्वेश पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा लिखा दिया था.  हालांकि, दोनों ने  2021 में कोर्ट में समझौता कर लिया था.

See also  नॉएडा में घर से लापता बच्चे को दो घंटे में ढूंढ निकाला

शुक्रवार की शाम मीरा अपनी 8 महीने की बेटी रितिका के साथ कृष्णा नगर के आजाद नगर इलाके में स्थित मायके गई थी. शुक्रवार की शाम सर्वेश छुट्टी पर आने के बाद पत्नी से मिलने पहुंचा. इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया. इस पर सर्वेश ने अवैध पिस्तौल से पहले पत्नी मीरा को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मार लिया.

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

न्यू नोएडा पर बड़ा अपडेट, 80 गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए अथॉरिटी ने उठाया बड़ा कदम

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ‘न्‍यू नोएडा’ नाम से एक नया शहर विकसित करने की...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में शाही पनीर पर रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई, बाइक सवारों की गुंडई वायरल

नोएडा। सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 51 के होशियारपुर गांव में...