Home Breaking News यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती; आज से जारी होगी आंसर शीट, आपत्ति दाखिल करने की तारीखों का भी ऐलान, पढ़िए डिटेल
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती; आज से जारी होगी आंसर शीट, आपत्ति दाखिल करने की तारीखों का भी ऐलान, पढ़िए डिटेल

Share
Share

उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार रिक्त पदों पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा संपन्न कराने के बाद बोर्ड अब आगे की प्रक्रिया में जुट गया है. ये परीक्षा पांच दिन दस पालियों में करवाई गई थी, जिसके बाद अब बोर्ड ने सभी दस पालियों केलिए आंसर की और आपत्ति दर्ज कराने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. जहां जाकर अभ्यार्थी अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकेंगे.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो-दो पालियों में परीक्षा हुई थी जिसके लिए बोर्ड क्रमबद्ध तरीके से आंसर की जारी करेगा. जिस अभ्यार्थी अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकेंगे. बोर्ड ने इसके लिए लिंक जारी किया है. अभ्यार्थी इस लिंक https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx पर जाकर अपनी आपत्तियाँ दर्ज करा सकते हैं.

इन तारीखों पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे अभ्यार्थी

– 23 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा की दोनों पालियों के प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए विंडो 11 सितंबर को खुलेगी. 15 सितंबर तक आप इस पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे.
– 24 अगस्त को हुई दोनों पालियों की परीक्षा के लिए 12 सितंबर से 16 सितंबर के बीच आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी.
– 25 अगस्त को हुई दोनों पालियों की परीक्षा के लिए 13 सितंबर को आपत्ति दर्ज कराने की विंडो खुलेगी और 17 सितंबर तक आपत्ति दर्ज हो सकेंगी.
– 30 अगस्त को हुई परीक्षा के लिए 14 सितंबर से 18 सितंबर तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं
– 31 अगस्त को आयोजित परीक्षा के लिए 15 सितंबर से 19 सितंबर तक आपत्तियां दिए गए लिंक पर दर्ज कराई जा सकती हैं.

See also  UP Police Exam: पेपर लीक कांड में भर्ती बोर्ड को मिलीं 1500 शिकायतें, सीएम योगी भी एक्‍शन में

अभ्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर तय सीमानुसार ही अपनी आपत्तियाँ दर्ज करा सकेंगे. बोर्ड ने इसके लिए आधिकारिक लिंक भी जारी कर दिया है. जिस पर क्लिक कर अभ्यार्थी जरूरी जानकारी देकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. अभ्यार्थी एक बार ही अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. अभ्यार्थियों की आपत्तियां सिर्फ ऑनलाइन की स्वीकार की जाएगी. इस बार डाक, ईमेल या किसी अन्य माध्यम से भेजी गई आपत्तियों पर विचार नहीं होगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...