Home Breaking News UP Police की दारोगा नीतू सिंह की सिटी बस में दबंगई; कंडक्टर ने मांगे टिकट के पैसे तो गाली गलौज के बाद बरसाए थप्पड़
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

UP Police की दारोगा नीतू सिंह की सिटी बस में दबंगई; कंडक्टर ने मांगे टिकट के पैसे तो गाली गलौज के बाद बरसाए थप्पड़

Share
Share

यूपी के आगरा में एक महिला दारोगा का बस के अंदर गाली-गलौज करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. महिला जिस शख्स का कॉलर पकड़कर गाली दे रही है, वह बस कंडक्टर बताया जा रहा है. आरोप है कि कंडक्टर द्वारा किराया मांगने पर महिला दारोगा भड़क उठी और अपशब्दों का प्रयोग करने लगी. जब कंडक्टर उसकी हरकत का वीडियो बनाने लगा तो महिला ने उसकी पिटाई कर दी. इसी दौरान किसी यात्री ने पूरी घटना अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली.

वायरल वीडियो में दिखाया गया कि कैसे महिला दारोगा कंडक्टर का गिरेबान पकड़कर उसे भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मार रही है. वीडियो में वह बस कंडक्टर से मोबाइल छोड़ने की धमकी देती नजर आ रही है. इस दौरान उसकी अंगूठी भी गिर जाती है. फिलहाल, डीसीपी ने वायरल हो रहे वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही आरोपी महिला दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है.

क्या है पूरा मामला?

घटना मंगलवार की है, जब दारोगा नीतू सिंह बिना वर्दी के इलेक्ट्रिक बस में सवार होकर टेड़ी बगिया से रामबाग जा रही थी. बस कंडक्टर ने नीतू सिंह से किराए के पैसे मांगे तो उसने स्टाफ का हवाला दिया. इसपर कंडक्टर ने परिचय पत्र दिखाने को कहा. इसी बात पर दारोगा नीतू सिंह भड़क गई.

 

बताया जा रहा है कि दारोगा ने कंडक्टर को मोबाइल में अपना परिचय पत्र आदि दिखाया था लेकिन फिर भी वो मानने को तैयार नहीं हुआ. कंडक्टर टिकट बनाने पर अड़ गया, जिसके चलते दोनों में विवाद हो गया. इसी दौरान दारोगा नीतू सिंह ने कंडक्टर को थप्पड़ जड़ दिए.

See also  पतंजलि की वेबसाइट बनाकर डिस्ट्रीब्यूशनशिप देने के नाम पर लाखो का फ़र्ज़ीवाडा करने वाले गिरफ्तार

वीडियो में महिला दारोगा कंडक्टर की गिरेबान पकड़कर उसे गालियां दे रही है और अधिकारियों के पास लेकर चलने की बात कह रही है. वहीं, कंडक्टर सिर्फ इतना कहता हुआ नजर आ रहा है कि उसने कुछ नहीं किया. इसपर महिला कहती है कि तूने मेरा वीडियो बनाया है, चल मोबाइल निकाल. जवाब में कंडक्टर कहता है कि मैंने वीडियो नहीं बनाई है.

दारोगा पर हुआ एक्शन 

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने एक्शन लिया है. उन्होंने घटना के जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, डीसीपी सिटी सूरज राय ने महिला दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. दरोगा नीतू सिंह थाना ट्रांस यमुना में तैनात है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...