Home Breaking News यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर ने FB-Whatsapp पर बताया ‘जा रहा हूं सुसाइड करने’, फिर क्या हुआ जानने के लिए पढ़ें खबर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर ने FB-Whatsapp पर बताया ‘जा रहा हूं सुसाइड करने’, फिर क्या हुआ जानने के लिए पढ़ें खबर

Share
Share

नोएडा में रहने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के एक इंस्पेक्टर ने घरेलू कलह से तंग आकर मंगलवार को आत्महत्या करने का प्रयास किया। उन्होंने अपने सुसाइड नोट का फोटो अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा दिया। तभी उनके किसी परिचित ने उसको देख लिया। उसने तुरंत नोएडा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बीटा 2 थाना पुलिस इंस्पेक्टर के घर पहुंची और उनकी जान बचाई।

वर्तमान में इंस्पेक्टर ध्रूव भूषण दूबे ग्रेटर नोएडा आईटी सेल में कार्यरत हैं। वह परिवार के साथ ग्रेनो डेल्टा 3 में रहते हैं। उन्होंने मंगलवार शाम को एक सुसाइड नोट लिखकर अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा दिया। पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी। तभी उनके किसी परिचित ने उनका स्टेटस देख लिया। उसने तुरंत बीटा 2 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल राजपूत को मामले की सूचना दी।

इसके बाद थाना प्रभारी ने तुरंत दूबे के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया। उनकी लोकेशन परी चौक के पास मिली। फिर पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई और इंस्पेक्टर ध्रूव भूषण दूबे की जान बचाई। वह अपनी ऑल्टो कार में थे। इसके बाद उन्हें बुलंदशहर के उनके दोस्तों के साथ सुरक्षित भेज दिया गया।

पत्नी और ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप 

इंस्पेक्टर ने अपने सुसाइड नोट में पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पत्नी को लिखा है कि तुमको मकान, जमीन, पैसा मुबारक हो। उन्होंने अपनी मौत का कारण पत्नी सहित अन्य ससुराल पक्ष के लोगों को बताया। साथ ही अपनी सारी संपत्ति अपनी बेटियों के नाम करने की बात लिखी। इसके अलावा उन्होंने लिखा है कि उनकी पत्नी को उनके शव को हाथ न लगाने दें। उनकी बेटी अधिकारी बनकर उनकी तेरहवीं करें। हालांकि पूरे मामले को लेकर पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है।

See also  गर्भवती को दिया तीन तलाक, जेठ से बनाया हलाला का दबाव…जानें पूरा मामला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...