यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जाएगा. उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद से पूछताछ की जाएगी. यूपी पुलिस देर शाम साबरमती जेल से लेकर अतीक को रवाना होगी. सड़क मार्ग से अतीक को लाएगी प्रयागराज. 45 सदस्यीय टीम माफिया अतीक को लाएगी प्रयागराज. दो आईपीएस और तीन डीएसपी के अलावा 40 पुलिस कांस्टेबल की टीम लाएगी प्रयागराज. पुलिस 27 मार्च की रात में अतीक को लेकर प्रयागराज पहुंचेगी.