Home Breaking News प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले गैंग को यूपी STF ने किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले गैंग को यूपी STF ने किया गिरफ्तार

Share
Share

कानपुर में यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स पुलिस ने पीएम आवास योजना के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एसटीफ ने 4 शातिर ठगों को गिरफ्तार भी किया है. पकड़े गए अपराधी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से रूपये ठगा करते थे. अपराधियों ने लोगों से लाखों रुपयों की ठगी कर ली थी.

एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए शहर के सचेंडी थाना क्षेत्र के कैंधा रोड से चारों शातिरों को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी सचेंडी थाना क्षेत्र निवासी अनिरुद्ध सिंह, दिलीप सिंह, अजीत सिंह और चौबेपुर थाना क्षेत्र निवासी संतोष कुमार सिंह है. वहीं, इनका सरगना आशीष अभी फरार चल रहा है, जिसको पकड़ने के लिए टीम लगी हुई है.

पुलिस को कई दिनों से मिल रहा था गैंग का इनपुट

एसटीएफ के मुताबिक, पीएम आवास योजना के नाम पर लोगों को ठगने वाला यह गैंग बीते कई सालों से सक्रिय था. गैंग के सदस्य टेली कॉलिंग के जरिए लोगों को झांसे में लेकर अपना निशाना बनाते थे. पुलिस को कई दिनों से गैंग का इनपुट मिल रहा था. टीम प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि गोरखपुर से मिले इनपुट के आधार पर कानपुर में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ठगी करने वाले इन चारों लोगों को थाना सचेंडी के कंधा गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है. चारों युवक इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं.

टेली कॉलिंग के जरिए ठगते थे लोगों को

पकड़े गए अपराधी बड़े ही शातिर तरीके से लोगों को ठगा करते थे. यह एक गैंग बनाकर टेली कॉलिंग के जरिए लोगों के आधार कार्ड नंबर से डिटेल लेकर उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिलाने का लालच दिया करते थे. पीएम आवास दिलाने के नाम पर यह शातिर ठग एक शख्स से 20 से लेकर 50 हजार रूपये तक ठग लेते थे. यह लोगों से ऑनलाइन रकम मंगाया करते थे. यह गैंग रोजाना 10 से 15 लोगों को अपना शिकार बनाता था. पुलिस ने चारों अपराधियों को जेल भेजा है.

See also  'कुछ हल निकालो', किसान आंदोलन से सड़कें जाम होने पर केंद्र सरकार से बोला सुप्रीम कोर्ट
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...