Home Breaking News UP में अब 75 नहीं होंगे 76 जिले! एक नए जनपद का ऐलान, चार तहसील और 60 से ज्यादा गांव हैं शामिल
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

UP में अब 75 नहीं होंगे 76 जिले! एक नए जनपद का ऐलान, चार तहसील और 60 से ज्यादा गांव हैं शामिल

Share
Share

उत्तर प्रदेश में आज से 75 नहीं 76 जिले होंगे. 76वें जिले का गठन रविवार को प्रयागराज जिले की सीमा में से काट कर किया गया है. इस जिले का नाम महाकुंभ मेला जनपद होगा. इस संबंध में प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही ना केवल यह जिला अस्तित्व में आ गया है, बल्कि इसकी बाउंड्रीज भी निर्धारित हो गई हैं. डीएम प्रयागराज की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक चार तहसीलों वाले इस जिले में कुल 67 गांव होंगे.

इन सभी गांवों में होने वाले मुकदमों की सुनवाई भी इस जिले के डीएम करेंगे. वैसे तो प्रयागराज में संगम की रेती पर हर साल माघमेला का आयोजन होता है और हर छह साल पर अर्द्ध कुंभ लगता है. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं, लेकिन हर 12 साल पर लगने वाले महाकुंभ का दृष्य ही कुछ अलग होता है. इस दौरान प्रयागराज शहर के अंदर एक नए शहर को बसाया जाता है. आम तौर पर इस शहर की आबादी पुराने शहर से भी ज्यादा होती है.

उत्तर प्रदेश का 76वां जिला

ऐसे हालात में हर बार महाकुंभ के समय इस नए शहर को जिला घोषित करते हुए यहां के लिए अलग से जिला मजिस्ट्रेट के अलावा उपजिला अधिकारी और तहसीलदारों की नियुक्ति की जाती है. इसी प्रकार इस जिले के लिए अलग से एसएसपी भी नियुक्त किया जाता है. इसी क्रम में जनवरी 2025 में लगने वाले महाकुंभ को देखते हुए नए जिले का गठन किया गया है. इस नए जिले की संख्या 76वीं होगी. इसे कुंभ मेला जनपद के नाम से जाना जाएगा.

See also  पत्नी से झगड़ा होने पर यूपी पुलिस के हैड कांस्टेबल ने सरकारी कर्बाइन से चलाई अंधाधुंध गोलियां

इस जिले की अपनी होगी पुलिस

डीएम की ओर से जारी अधिसूचना के तहत इस जिले में 4 तहसीलें होंगी. इनमें सदर, सोरांव, फूलपुर व करछना तहसील शामिल है. अभी तक यह तहसीलें प्रयागराज जनपद में आती थीं. इसी प्रकार इस जिले की अपनी पुलिस भी होगी. इस पुलिस का मुखिया एसएसपी होगा और उसके अंडर में दो या तीन एडिशनल एसपी एवं सर्किलवार सीओ की तैनाती होगी. डीएम के आदेश के मुताबिक इस जिले का गठन तत्काल प्रभाव से कर दिया गया है.

Share

Latest Posts

Related Articles