Home Breaking News दिल्ली मेट्रो में फिर मचा बवाल, हाथ में मोबाइल थामे अधेड़ उम्र के शख्स की उटपटांग हरकतें
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली मेट्रो में फिर मचा बवाल, हाथ में मोबाइल थामे अधेड़ उम्र के शख्स की उटपटांग हरकतें

Share
Share

नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो में आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। डीएमआरसी की कड़ी चेतावनी के बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे हैं। जबसे सोशल मीडिया आया है, तबसे तो ऐसे लोगों का पागलपन और बढ़ गया है। वायरल होने के लिए लोग अपना मजाक बनवाने के लिए भी तैयार हो जाते हैं। वायरल होने के लिए लोग कुछ भी कर रहे हैं। ऐसे ही एक शख्स का वीडियो सामने आया है जिसे देख आप अपना माथा पकड़ लेंगे। जो वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, उसमें एक शख्स को सनग्लासेस लगाए देखा जा सकता है। वह हाथ में फोन लेकर अजीब तरीके से सेल्फी ले रहा है। वीडियो देखकर अब आप खुद ही अंदाजा लगा लीजिए की वह डांस कर रहा है या फिर एक्शन।

Delhi metro k nazare
byu/VMod_Alpha indelhi

वीडियो में शख्स फिल्मी हरकतें करते हुए दिल्ली मेट्रो के अंदर अजीबोगरीब स्टंट करता नजर आ रहा है, जिसे वहां मौजूद हर एक शख्स बस एक टक देखता रह गया। आंखों में चश्मा और स्किन टाइट जींस पहने ये शख्स चमचमाते जूतों में खुद को किसी फेमस एक्टर से आंक रहा है। कभी वो झुककर उल्टा खड़ा होकर सिर मेट्रो के बंद होते दरवाजों के बीच अजीबोगरीब स्टंट करता दिखाई पड़ रहा है, तो कभी हिरोगिरी दिखाते हुए मेट्रो के अंदर पिलर के आसपास चक्कर लगा रहा है। इस दौरान वहां मौजूद पब्लिक शख्स का वीडियो बना रही है।

नोएडा: सेक्टर 88 के वेयरहाउस में लगी भीषण, दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

बता दें यह इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है इससे कुछ दिन पहले शिवम शर्मा नाम का एक शख्स मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर एक लड़की को देखकर मास्टरबेट करने लगा। वो लड़की देखकर लगातार गंदे इशारे करता रहा। लड़की तुगलबाद मेट्रो स्टेशन से मंडी हाउस आई थी। मंडी हाउस स्टेशन पर वो अपने एक फ्रेंड का इंतजार कर रही थी। वहीं स्टेशन पर ही ये लगातार लड़की को घूरता रहा और फिर गंदे इशारे शुरू कर दिए। सोचिए भीड़ भरे स्टेशन पर इसकी लड़के की हिम्मत देखिए। न इसे शर्म थी और न ही पुलिस या किसी और का डर। लड़की ने सीआईएसएफ स्टाफ को जाकर इस गंदी हरकत की जानकारी दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो लड़के की हकीकत सामने आई। इस लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है।

See also  100 से अधिक रिमोट रेडियो यूनिट चुरा चुके थे बदमाश, CCTV फुटेज की मदद से गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...