Home Breaking News CISF की तर्ज पर प्रदेश में बना UPSSF, उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के लिए हुआ 5124 नए पदों का सृजन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

CISF की तर्ज पर प्रदेश में बना UPSSF, उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के लिए हुआ 5124 नए पदों का सृजन

Share
Share

लखनऊ। कोर्ट, प्रमुख धार्मिक स्थलों, मेट्रो व प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए गठित उप्र विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) जल्द क्रियाशील करने के लिए 5124 नये पदों का सृजन किया गया है। इनमें पहले चरण में लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, मथुरा व सहारनपुर में स्थापित की जा रहीं यूपीएसएसएफ की पांच वाहिनियों के लिए 5037 पदों का सृजन किया गया है। यूपीएसएसएफ का मुख्यालय लखनऊ में होगा, जिसके लिए 87 पद सृजित किये गये हैं। यूपीएसएसएफ की कमान एडीजी स्तर के अधिकारी के हाथ में होगी। वहीं शासन ने बीते दिनों अयोध्या में यूपीएसएसएफ की छठवीं वाहिनी स्थापित करने का निर्णय किया है, जिसके लिए भी पदों का सृजन जल्द किया जायेगा।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि बल के मुख्यालय के लिए एडीजी, आइजी, डीआइजी, सेनानायक व प्रतिसार निरीक्षक का एक-एक पद सृजित किया गया है। वहीं पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षक व डीआर के भी दो-दो पद रखे गये हैं। इसके अलावा निरीक्षक लिपिक संवर्ग के छह, उपनिरीक्षक के 18, मुख्य आरक्षी के 12 व आरक्षी के 40 पद भी शामिल हैं। अवस्थी ने बताया कि पांच वाहिनियों के लिये पांच सेनानायक, पांच, उप सेनानायक, 25 सहायक सेनानायक, 163 शिविर पाल/दल नायक, 219 उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर, 853 मुख्य आरक्षी, 3219 आरक्षी आरमोरर/बिगुलर, 340 आरक्षी चालक, पांच डीआर, 18 एसआइएम/प्रधान लिपिक/कंप्यूटर आपरेटर, 50 एएसआइ के नये पदों का सृजन किया गया है।

पांच वाहिनियों के लिए पांच चिकित्साधिकारी, 10 फार्मासिस्ट व दूर संचार प्रणाली के लिए पांच रेडियो निरीक्षक, पांच रेडियो अनुरक्षण/केंद्र अधिकारी, 95 प्रधान परिरचालक, 10 सहायक परिचालक, पांच कार्यशाला सहायक के पदों का भी सृजन किया गया है। वर्तमान में पीएसी वाहिनियों के सेनानयकों को विशेष सुरक्षा बल की वाहिनियों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सितंबर, 2020 में कोर्ट, प्रमुख धार्मिक स्थलों, प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की तर्ज पर यूपीएसएसएफ का गठन किया था।

See also  03 October 2023 Ka Panchang: जानिए मंगलवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...