नई दिल्ली। बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हमेशा ही अपनी जबरदस्त स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं। उर्वशी का स्टाइल उनके फैंस को इस इतना भात है कि वह देखते ही देखते वालयर हो जाता है। वह एक्टिंग के साथ ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन उर्वशी अपनी सीज़लिंग और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनकी अदाएं हमेशा ही फैंस को दीवाना बनाती हैं। इसी बीच उर्वशी ने अपनी कुछ बेहद ही हॉट तस्वीर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह पूल में बिकिनी पहने आग लगाती नजर आ रही हैं। वहीं उनके साथ अरब के सुपरस्टार मोहमद रमजान भी पूल में नजर आ रहे हैं। इस दौरान की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अरब के सुपरस्टार मोहमद रमजान संग अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। बात दें कि उर्वशी,रमजान के साथ ‘वर्साचे बेबी’ में नजर आ चुकी हैं। दोनों का ये गाना काफी हिट रहा था। वहीं अब दोनों की एक साथ की पूल की तस्वीरें भी चर्चा में बनीं हुईं हैं। उर्वशी औी रमजान की ये तस्वीरें ‘वर्साचे बेबी’ की शूटिंग के दौरान की हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस शिमरी पिंक टू पीस पहन पूल में बैठी दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उर्वशी बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं मोहमद रामादान शर्टलेस दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘3 महीने मुबारक हो #VERSACEBABY मै क्रेजी हो रही हूं। मुझे यह पसंद है।’ उर्वशी की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं इस अबतक इन्हें 4 लाख ज्यादा लाइक किया जा चुका है। वहीं लगातार इस पर कमेंट कर फैंस लगातार एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं।
इसके अलावा उर्वशी ने अपनी एक और तस्वीर शेयर की हैं जिसमें वह पिंक कलर का मिनी स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में उनका लुक काफी ग्लैमरस नजर आ रहा है। इस दौरान उन्होंने लाइट मेकअप किया हुआ है, जो उन पर काफी अच्छा लग रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा है, ‘PUNCH ???? ME IN THE HEART….HARD’।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- Urvashi Rautela मुहम्मद रमदान के साथ पूल
- फैंस बोले- क्या बात है....
- में ग्लैमरस अंदाज में आईं नजर