Home Breaking News उर्वशी रौतेला ने पूछा दीवाली ऑस्ट्रेलिया में मनाऊं या भारत में, तो यूजर्स बोले ऋषभ पंत…
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला ने पूछा दीवाली ऑस्ट्रेलिया में मनाऊं या भारत में, तो यूजर्स बोले ऋषभ पंत…

Share
Share

नई दिल्ली। उर्वशी रौतेला आजकल ऑस्ट्रेलिया में हैं और इसी देश में टी 20 विश्वकप 2022 में भाग लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम भी मौजूद है। इतना काफी है लोगों को मौका देने के लिए। उर्वशी रौतेला की हर पोस्ट हर वीडियो को लोग ऋषभ पंत से जोड़कर देखते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने फैंस से पूछ लिया कि दिवाली ऑस्ट्रेलिया में मनाऊं या इंडिया में? इस पर लोगों ने उन्हें दो टूक जवाब दे दिया कि, ‘पहले ऋषभ पंत को मना लो’।

उर्वशी रौतेला ने फैंस से पूछा सवाल

बॉलीवुड की इस ग्लैमर्स एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो डार्ट बोर्ड पर निशाना लगाती नजर आ रही हैं। जिसके बाद उर्वशी झूम-झूम कर डांस करने लगती हैं। वीडियो शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा- ‘दिवाली इन ऑस्ट्रेलिया या इन इंडिया?’ एक्ट्रेस के इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

ऋषभ पंत से जोड़ा नाम

एक यूजर ने वीडियो पर लिखा- पहले ऋषभ पंत को मना लो फिर दिवाली मनाना। तो दूसरे ने लिखा- ये निशाना सीधे पंत भैया के दिल पर लगेगा। तो किसी ने लिखा कि आरपी भैया की उड़ता तीर लेने की प्रैक्टिस जोरों पर चल रही है। तो किसी ने लिखा- लगता है प्यार में पागल हो गई है।

उर्वशी रौतेला हुईं ट्रोल

बता दें कि पिछले दिनों जब उर्वशी ऑस्ट्रेलिया पहुंची तब से ही सोशल मीडिया यूजर्स उनके नाम के साथ ऋषभ पंत के भी मजे ले रहे हैं। यह सारा विवाद तब शुरू हुआ जब एक इंटरव्यू में उर्वशी ने कह दिया कि ऋषभ पंत उनसे मिलने दिल्ली आए थे और उनके लिए होटल की लॉबी में घंटो वेट भी किया था।

See also  'मेरी बहन-जीजा को भांजियों के सामने...' नागिन एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, आतंकवादियों ने ली परिवार के 2 सदस्यों की जान

एक्ट्रेस ने दिया जवाब

ऋषभ ने इसका जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर उर्वशी को दीदी कह दिया। जिसके आंसर में उर्वशी ने उन्हें छोटू भैया कह दिया। बस फिर क्या था, उर्वशी के सारे पोस्ट को आरपी के साथ जोड़ कर लोग दोनों के मजे लेते हैं। पिछले दिनों उर्वशी ने पोस्ट लिखकर ट्रोल करने वालों की क्लास भी लगाई थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...