Home Breaking News उर्वशी रौतेला ने पहना लेपर्ड प्रिंट गाउन, सीढ़ियों पर खड़े होकर हुईं बोल्ड
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला ने पहना लेपर्ड प्रिंट गाउन, सीढ़ियों पर खड़े होकर हुईं बोल्ड

Share
Share

नई दिल्ली। उर्वशी रौतेला भले ही फिल्मों में कम नजर आती हों, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह लगातार अपने प्रशंसकों से जुड़ी रहती हैं। अपने अनोखे फैशन को लेकर भी उर्वशी रौतेला अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हाल ही में उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें पोस्ट की। इन तस्वीरों में उर्वशी काफी फैशनेबल लग रही हैं और उनके चाहने वालों को उनकी ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं। उर्वशी इन तस्वीरों में एकटक कैमरा को देखते हुए पोज कर रही हैं।

लेपर्ड प्रिंट गाउन में नजर आईं उर्वशी रौतेला

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इन तस्वीरों में उर्वशी रौतेला का लुक देखते ही बन रहा है। उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उन्होंने लेपर्ड प्रिंट का गाउन पहना हुआ है और वह सीढ़ियों पर खड़े होकर पोज दे रही हैं। अपने इस कॉस्ट्यूम के साथ उर्वशी रौतेला ने सिर्फ कानों में इयरिंग्स पहनी है। इसी के साथ उर्वशी बालों में हाई पोनीटेल बनाई हुई है। उर्वशी रौतेला इन तस्वीरों में जो पोज दे रही हैं वह काफी बोल्ड हैं, हालांकि उनके चाहने वाले प्रशंसकों को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा, ‘पृथ्वी पर एंजल मेरे पंखों के नीचे आ जाओ’।

फैंस को पसंद आया उर्वशी रौतेला का ये लुक

उर्वशी रौतेला का ये लेपर्ड लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। कुछ घंटे पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक ढ़ाई लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। उर्वशी रौतेला की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘बहुत ही खूबसूरत’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘लुक शार्प, सिर्फ सकारात्मक वाइब्स’। अन्य फैंस ने उनकी इन तस्वीरों पर हार्ट और किस वाले इमोजी पोस्ट किए।

See also  आस्ट्रेलिया में भारत को मिलेगी कड़ी चुनौती : हसी

सनी देओल के साथ किया था डेब्यू

उर्वशी रौतेला ने साल 2013 में फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से कदम रखा था। इस फिल्म में वह सनी देओल के अपोजिट नजर आई थीं। हालांकि यह फिल्म तो नहीं चली, लेकिन उर्वशी के काम को इसमें काफी सराहना मिली। इसके अलावा उर्वशी ग्रेट ग्रैंड मस्ती, काबिल और हेट स्टोरी 4 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने हनी सिंह के साथ ‘लव डोज’ म्यूजिक वीडियो में काम किया। हिंदी के बाद अब उर्वशी रौतेला जल्द ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने की तैयारी कर रही हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...