Home Breaking News उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

Share
Share

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से अजीबोगरीब बयान दिया है, जिससे कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है. उर्वशी रौतेला के इस बयान का चारधाम के तीर्थ-पुरोहितों तक ने विरोध किया है. अपने इस बयान के कारण उर्वशी रौतेला को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. उर्वशी रौतेला ने दावा किया है कि उत्तराखंड में उनके नाम का मंदिर है, जहां लोग उनकी पूजा करते हैं.

दरअसल, एक पॉडकास्ट में उर्वशी रौतेला से सवाल किया गया तो क्या उन्हें भी लगता है कि लोग उनके लिए ‘जय उर्वशी चिल्लाएं.‘ इस सवाल के जवाब में उर्वशी रौतेला ने कहा कि ‘उत्तराखंड में पहले से ही उनके नाम का मंदिर है.‘ उर्वशी रौतेला ने बताया कि ‘बदरीनाथ धाम मंदिर के पास में ही एक मंदिर है, उस मंदिर का नाम उर्वशी है.

पॉडकास्ट के होस्ट ने जब दोबारा जोर देकर पूछा कि क्या सच में वो आपका मंदिर है. लोग वहां माथा टेकते और आशीर्वाद लेते है? इस पर उर्वशी ने हंसते हुए कहा कि ‘अब मंदिर है तो वो ही करेंगे‘. होस्ट ने फिर पूछा क्या लोग उस मंदिर में जाकर ये कहता है कि उर्वशी रौतेला जी मुझे आशीर्वाद दो. उर्वशी ने कहा कि ‘ऐसे चिल्ला-चिल्ला के कौन बोलता है?’

उर्वशी ने पॉडकास्ट में एक और दावा किया है, जिसमें वो कह रहा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में उनकी फोटो लगाई है, जिस पर स्टूडेंट्स माला चढ़ाते हैं और उनकी पूजा करते हैं. उर्वशी ने यहां तक कहा है कि वो इस बारे में काफी सीरियस हैं.

See also  मेरिको की तरफ से क्वारंटाइन केन्द्रों के लिए निशुल्क कोरोना किट वितरित

उर्वशी रौतेला बयान पर हंगामा: अब उर्वशी रौतेला के इस बयान से हंगामा मच गया. केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी, अंकित सेमवाल और गौ रक्षा विभाग के राष्ट्रीय महामंत्री थानापति मणि महेश गिरी महाराज ने उर्वशी रौतेला के इस बयान पर अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि ‘उर्वशी रौतेला जिस मंदिर की बात कर रही हैं, वो बदरीनाथ धाम के पास का उर्वशी मंदिर है, जो क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी हैं.’

संतोष त्रिवेदी ने कहा कि उत्तराखंड के चारधामों की अपनी विशेष महता है. उनके अगल-बगल के सभी मंदिर पवित्र हैं, जिनकी पौराणिक गाथा है, जिसे यहां के लोग भलीभांति जानते हैं. फिल्म अभिनेत्री फेमस होने के लिए इस प्रकार का बयान दे रही हैं. उनके इस बयान से तीर्थ पुरोहित समाज के साथ ही हिंदू संगठनों में भी आक्रोश पनप गया है. उनका ऐसा बयान अत्यंत खेदजनक है. यदि फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपना बयान वापस लेकर माफी नहीं मांगती हैं तो उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

चमोली बामणी गांव में है उर्वशी मंदिर: बता दें कि मां उर्वशी के जिस मंदिर का एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने जिक्र किया है, वो मंदिर उत्तराखंड के चमोली जिले के बामणी गांव में स्थित है. मंदिर बद्रीकाश्रम में भगवान नारायण के बाएं कमल से बनाया गया था. इसकी कहानी वैदिक काल की है. यह उर्वशी पर्वत, नीलकंठ पर्वत और नारायण पर्वत के सामने स्थित है. यह उस जगह पर है, जहां उर्वशी देवी, भगवान नारायण की जांघों से प्रकट हुई थीं, जो बदरीनाथ में तपस्या में लीन थे. इसका सीधा मतलब यही है कि बदरीनाथ धाम के उर्वशी मंदिर का उर्वशी रौतेला से कोई संबंध नहीं है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...