Home Breaking News अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पति हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला?
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पति हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला?

Share
Share

वाशिंगटन। अमेरिका की संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति पाल पेलोसी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया है। नेपा काउंटी आपराधिक न्याय विभाग के मुताबिक, पाल पेलोसी नशे में गाड़ी चला रहे थे। उनके रक्त में अल्कोहल की मात्रा 0.08 प्रतिशत से अधिक पाई गई।

शनिवार रात की आधी रात से ठीक पहले उनकी गिरफ्तारी हुई। उन्हें दो मामलों में जेल भेजा गया- तेज ड्राइविंग और शराब पीकर तेज ड्राइविंग। पाल को जमानत के तौर पर 5,000 डालर देना पड़ा। उन्हें रविवार सुबह रिहा कर दिया गया। वहीं स्पीकर नैसी पेलोसी ने निजी मामले में टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया है। नैंसी के प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तारी के वक्त वह पाल के साथ नहीं थीं। सैन फ्रांसिस्को के मूल निवासी 82 वर्षीय पॉल पेलोसी ने 1963 से नैन्सी पेलोसी से शादी की है। दोनों के पांच बच्चे हैं।

See also  नोएडा और गाजियाबाद में सोमवार से खोले जा रहे हैं स्कूल, बच्चे भेजने से पहले पढ़ लें ये पूरी गाइडलाइन
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...