Home Breaking News ताइवान को धमकी देने पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ‘खतरे से खेल रहा चीन, भुगतना होगा’
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

ताइवान को धमकी देने पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ‘खतरे से खेल रहा चीन, भुगतना होगा’

Share
Share

बीजिंग। ताइवान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की धमकी के बाद चीन ने प्रतिक्रिया दी है। चीनी विदेश मंत्री ने अमेरिका के बयान पर पलटवार किया है। चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स के हवाले से कहा गया कि विदेश मंत्री वांग यी ने बाइडन के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।

वांग यी ने कहा, ‘चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से जुड़े मुद्दों पर चीन के पास समझौते की कोई गुंजाइश नहीं है। किसी को भी चीनी लोगों के दृढ़ संकल्प को कम नहीं आंकना चाहिए।’

खतरे से खेल रहा चीन- अमेरिका

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान के टोक्यो गए हैं। सोमवार सुबह ताइवान के मुद्दे पर बाइडन ने चीन को चेतावनी दी। बाइडन ने कहा कि ताइवान को चीनी आक्रमण से बचाने में अमेरिका मदद करेगा। उन्होंने कहा कि चीन खतरे से खेल रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा है कि हम ताइवान में शांति और स्थिरता का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अमेरिका जापान और अन्य देशों के साथ दृढ़ता से खड़ा है। बाइडन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीजिंग हमला करता है तो अमेरिका ताइवान की सैन्य रूप से रक्षा करेगा।

See also  गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी कार्यकर्तार्ओं और किसानों के बीच जमकर मारपीट, गाड़ियों में भी तोड़फोड़
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...