Home Breaking News शादी का झांसा देकर बनाता था शारीरिक संबंध, पुलिस ने 30 लाख रुपये के साथ किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

शादी का झांसा देकर बनाता था शारीरिक संबंध, पुलिस ने 30 लाख रुपये के साथ किया गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी आइडी बनाने के बाद युवती से संपर्क कर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने और अवैध रूप से धन की उगाही करने वाले आरोपित को मंगलवार को सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान गाजियाबाद के खोड़ा के राहुल चतुर्वेदी के रूप में हुई है।

शादी के लिए तलाश रही थी लड़का

शातिर के कब्जे से हौंडा सिटी कार, सोने के आभूषण, इलेक्ट्रानिक सामान, बर्तन और ब्रांडेड कपड़े सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि एक नामी कंपनी में बतौर इंजीनियर अपनी सेवाएं दे रही युवती जीवनसाथी डॉट कॉम पर शादी के लिए जीवनसाथी तलाश रही थी।

इसी दौरान राहुल ने खुद को एक टेलीकाम कंपनी में वरिष्ठ अधिकारी बताकर युवती से संपर्क किया। उसने अपनी सैलरी 35 लाख बताई। इसके बाद युवती और राहुल के बीच बातों का सिलसिला शुरू हो गया। राहुल ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए।

बरेली: पुलिस ने 25-25 हजार के इनामी दो बदमाशों को धर दबोचा

बहन को कैंसर होने की बात कहकर लिए 30 लाख रुपये

इस दौरान बहन को कैंसर होने की बात कहकर युवक ने युवती से 30 लाख रुपये भी ले लिए। पैसे ट्रांसफर होने के बाद युवक ने मोबाइल बंद कर दिया। कई दिन तक जब युवती की बात युवक से नहीं हो पाई तो वह उस कंपनी पहुंच गई जहां पर युवक अधिकारी होने की बात कह रहा था।

कंपनी प्रबंधन ने बताया कि राहुल नाम का कोई भी युवक उनकी कंपनी में काम नहीं करता। बाद में पता चला कि युवक ने बहन को कैंसर होने के बारे में भी झूठ बोला था ताकि योजना के अनुसार युवती से पैसा लिया जा सके।

See also  हनीट्रैप के जाल में फंसाकर उगाही करने वाले सस्पेंड सिपाही सहित चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक अन्य महिला के साथ रहता है आरोपित

पूछताछ के दौरान राहुल ने बताया कि वह जीवन साथी डॉट कॉम पर अपनी फर्जी आइडी बनाकर लड़कियों को शादी का झूठा झांसा देकर अपने जाल में फंसाता है और शारीरिक शोषण कर पैसे ठगने है। वर्तमान में राहुल एक अन्य महिला के साथ रह रहा है। मामले में महिला की संलिप्तता की भी बात कही जा रही है।

कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि युवती से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करने के बाद आरोपित संबंधित महिला के खाते में उसे ट्रांसफर कर देता था और उसी से महिला और आरोपित मौज मस्ती करते थे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...