Home Breaking News मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को बनाते थे निशाना, एनकाउंटर में एक बदमाश घायल, दूसरा फरार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को बनाते थे निशाना, एनकाउंटर में एक बदमाश घायल, दूसरा फरार

Share
Share

नोएडा। जिले के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने सेक्टर-37 पर वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक बदमाश को शनिवार को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य बदमाश मौके से फरार हो गया। इससे पहले पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी है और वह घायल हो गया है।

पुलिस ने बताया कि सेक्टर-37 में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी एक बाइक पर सवार दो लोगों को रोका गया। जबकि बदमाश पुलिस को देखते ही भागने लगे। इसके बाद पुलिस मोटरसाइकिल सवार बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान सेक्टर-43 के पास बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसमें पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश को गोली लग गई।

ये बदमाश मॉर्निंग वॉकर के साथ करते हैं लूट

घायल बदमाश की पहचान गाजियाबाद के भोपुरा ग्राम निवासी आरिफ के तौर पर हुई है। घायल बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल अपाचे (चोरी की), एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और दो कारतूस तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। फरार बदमाश की कॉम्बिंग की जा रही है। आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जो सुबह के समय मॉर्निंग वॉकर के साथ लूट करने के इरादे से घूम रहे थे। बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

See also  म‍िर्जापुर में कैश वैन के कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ फायर‍िंग कर लूटे 35 लाख, गार्ड की मौत, चार घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...