Home Breaking News लाठीचार्ज के विरोध में आज उत्तराखंड बंद का ऐलान, SSP बोले- अराजक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

लाठीचार्ज के विरोध में आज उत्तराखंड बंद का ऐलान, SSP बोले- अराजक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Share
Share

भर्ती परीक्षाओं में धांधली की CBI जांच की मांग कर रहे युवाओं का प्रदर्शन गुरुवार को उग्र हो गया। बेरोजगारों नौजवानों ने बुधवार रात हुई पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए राजपुर रोड (Rajpur Road) पर जाम लगा दिया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने समझाने की तमाम कोशिशें की लेकिन नतीजा सिफर रहा। युवाओं में आक्रोश बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिसके चलते भड़के युवाओं ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए बल प्रयोग भी किया। इस बीच युवाओं पर हुए लाठीचार्ज की जांच से कि लिए सीएम धामी ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं।

युवाओं की मांग

सैकड़ों युवाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस प्रदर्शन के दौरान कई युवा बेहोश हो गए। साथ ही पथराव में कई पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है। युवाओं ने सरकार से भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से करवाने, परीक्षाओं को घोटालों से बचाने के लिए मजबूत और निष्पक्ष निगरानी तंत्र बनाने, यूकेएसएसएससी परीक्षा में चुने गए युवाओं को तत्काल प्रभाव से नियुक्ति देने और भविष्य में होने वाली परीक्षाओं से पहले घोटालों में लिप्त युवाओं का नाम सार्वजनिक करने और उन्हें सरकारी नौकरी की आगामी सभी परीक्षाओं से प्रतिबंधित करने की मांग की है।

आज प्रदेश बंद का आह्वान

इस बीच उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने बेरोजगारों और छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में आज प्रदेश बंद का आह्वान किया है। देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा, ‘प्रदर्शन में बाहरी और अराजकतत्व ने महौल खराब करने का प्रयास किया। पुलिस के उफर पथराव हुआ, दुकानों और सरकार वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी और एक मजिस्ट्रेट भी घायल हैं।अराजकतत्वों की पहचान की जा रही है जो भी विधिक कार्रवाई होगी की जाएगी।’

See also  आत्मनिर्भर उत्तराखंड की दिशा में कार्य कर रही है सरकार: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...