Home Breaking News उत्तराखंड PCS परीक्षा 2021 का परिणाम जारी, सितारगंज के आशीष जोशी ने किया टॉप, यहां देखें पूरी लिस्ट
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

उत्तराखंड PCS परीक्षा 2021 का परिणाम जारी, सितारगंज के आशीष जोशी ने किया टॉप, यहां देखें पूरी लिस्ट

Share
Share

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने आज पीसीएस-2021 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। जारी रिजल्ट के अनुसार 289 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जिसमें दस डिप्टी कलेक्टर व दस सीओ समेत आदि पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पीसीएस-मुख्य परीक्षा में 10-डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक-10,वित्त अधिकारी-18, एआरटीओ-11, सहायक निदेशक उद्योग-17, खंड विकास अधिकारी-28, जिला पूर्ति अधिकारी-चार, उप संभागीय विपणन अधिकारी 3, सहायक निबंधक सहकारिता गन्ना -7, कारागार अधीक्षक -3, सहायक आयुक्त राज्य कर -16 पदों पर चयन किया गया है।उन्होंने बताया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी -5, कार्य अधिकारी जिला पंचायत-4, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी -2, राज्य कर अधिकारी -28, सहायक निदेशक कारखाना श्रम विभाग-3, सहायक गन्ना आयुक्त -1, सहायक निदेशक कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी -2, सहायक श्रम आयुक्त -2, निबंधन उप निबंधक श्रेणी द्वितीय के 12 पद, प्रचार अधिकारी पर्यटन विभाग -1, उद्यान विकास अधिकारी -20, जिला सूचना अधिकारी -11 पदों पर चयन किया गया है।लोक सेवा आयोग के सचिव ने बताया कि सहायक निदेशक उद्यान -1, पौध सुरक्षा अधिकारी उद्यान -1, मशरूम विकास अधिकारी उद्यान-1, सहायक निदेशक-वनस्पति विज्ञान उद्यान-4, जिला परिवीक्षा अधिकारी -2, केस वर्कर महिला कल्याण -3, उप शिक्षा अधिकारी – 32, सहायक निदेशक मत्स्य -3, सहायक निदेशक सांख्यिकी -1, सहायक निदेशक रसायन -1, खाद्य प्रशिक्षण अधिकारी -1, अधीक्षक भिक्षु ग्रह -1, बाल विकास परियोजना अधिकारी के 19 पदों पर चयन किया गया है।

अल्मोड़ा के आशीष जोशी बने पीसीएस परीक्षा उत्तराखंड के टॉपर

आशीष अल्मोड़ा के रहने वाले हैं।  कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने ये मुकाम पाया है। अभी वह प्रशासनिक सेवा दे रहे हैं। बुधवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा का परिणाम जारी किया । जिसमें आशीष जोशी ने उत्तराखंड पर टॉप किया है । आशीष इस परीक्षा से पहले भी कई परीक्षा पर अपना मुकाम हासिल कर चुके हैं। आशीष उच्च न्यायालय में समीक्षा अधिकारी पद पर तैनात थे । वर्तमान पर आशीष ज्योर्तिमठ तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं। आशीष का पैतृक घर अल्मोड़ा जिले के ज्युगूडा में है । वर्तमान पर सितारगंज पर रहते हैं आशीष । आशीष ने कठिन परिश्रम से ये मुकाम हासिल किया है। आशीष के पिता खजान चंद्र जोशी हाइडिल विभाग में जेई पद से सेवानिवृत हो गए हैं।आशीष की इस उपलब्धि पर समूचे परिवार , गांव पर जश्न का माहौल है ।

See also  मुआवजे के तौर पर 21 करोड़ वितरित दिल्ली दंगा पीड़ितों को, हिंसा में मारे गए थे 53 लोग
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

शराब के शौकीनों को राहत देगी NDA सरकार, आंध्रप्रदेश में नई आबकारी नीति से घटेंगे दाम

लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए...

Breaking Newsखेल

बांग्लादेश ने जीता टॉस, चेन्नई टेस्ट में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी टीम इंडिया

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो...