Home Breaking News यूपी: मुरादाबाद में स्कूल के अंदर वैन ने LKG की छात्रा को कुचला, CCTV में कैद हुई खौफनाक घटना
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी: मुरादाबाद में स्कूल के अंदर वैन ने LKG की छात्रा को कुचला, CCTV में कैद हुई खौफनाक घटना

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के एक प्राइवेट स्कूल से दिल दहला देन वाली वारदात सामने आई है. एलकेजी में पढ़ने वाली 4 साल की बच्ची को स्कूल के वाहन ने कुचल दिया. इस हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा है. स्कूल के वाहन द्वारा बच्ची को कुचलने का मामला कंदरकी थाना इलाके के अल बेरू एकेडमी का है. 4 साल की घायल बच्ची का नाम आयजा अली है.

स्कूल वाहन द्वारा बच्ची को कुचलने का वीडियो भी सामने आया है. इसमें साफ-साफ देखा जा रहा है कि बच्ची के ऊपर से वाहन गुजर रहा है. हादसे के बाद ड्राइवर ने वाहन नहीं रोका और वहां से भाग गया. बच्ची के ऊपर से वाहन गुजरने के बाद उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

दो सदस्यों की बनाई गई जांच कमेटी

बच्ची को इलाज के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची के परिजनों ने स्कूल परिसर के अंदर हुई घटना को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना को लेकर जिला अधिकारी मुरादाबाद मानवेंद्र सिंह दो सदस्यों की जांच कमेटी बनाई है. पूरे प्रकरण की जांच एडीएम प्रशासन को सौंपी जाएगी. इस जांच कमेटी में स्कूल के निरीक्षक को भी रखा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आरोपी ड्राइवर और अन्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर पुलिस की लापरवाही: कूड़ेदान में मिली महिला अपराधों से जुड़ी फाइल्स, दरोगा समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित

बच्ची के पिता ने स्कूल पर लगाए लापरवाही के आरोप

See also  कर्ज के बोझ से दबा पाकिस्तान, 235 फीसदी बढ़ा दिए गैस के दाम, पढ़िए पूरी डिटेल

इस घटना को लेकर मासूम बच्ची के पिता मोहम्मद अजीम ने बताया कि रोज की तरह वह आयजा को स्कूल छोड़ने के लिए गए थे. स्कूल से छोड़कर जब वह वापसी आए तो उनको फोन पर सूचना दी गई कि उनकी बच्ची गिरकर हादसे का शिकार हो गई. हादसे की सूचना मिलती ही तुरंत ही वह स्कूल में पहुंच गए. घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बताया किसी वाहन के कुचलने से बच्ची घायल हुई है. बच्ची के पिता ने जब स्कूल में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को देखा तो उनके होश उड़ गए. बच्ची को स्कूल के वाहन ने कुचला था. इसके बाद मासूम के पिता ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...