नोएडा। नोएडा सेक्टर-24 कोतवाली क्षेत्र स्थित एलिवेटेड रोड पर शनिवार सुबह 9 बजे ट्रक में आग लगने की जानकारी सामने आ रही है। ट्रक में आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर लिया गया काबू।
ट्रक में आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जांच में जुटी टीम। ट्रक में रखा लाखों का सामान खाक हो गया। वहीं, ट्रक में आग लग जाने के कारण सड़क पर भीड़ जमा हो गई, जिससे रोड पर जाम की स्थिति पैदा हो गई।