Home Breaking News ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम्स सोसाइटी के बेसमेंट में पटाखे की चिंगारी से वाहनों में आग लगी
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम्स सोसाइटी के बेसमेंट में पटाखे की चिंगारी से वाहनों में आग लगी

Share
Share

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की फ्यूजन होम सोसाइटी की बेसमेंट में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. यह आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में उसने बेसमेंट की पार्किंग में खड़ी हुई गाड़ियों को अपनी आगोश में ले लिया. इस दौरान दो मोटरसाइकिल इसकी चपेट में आ गई, साथ ही तीन गाड़ियों भी इसकी आगोश में आ गई. इसमें से एक गाड़ी आगे से जल गई और बाकी की दो के टायर जल गए.

दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र के फ्यूजन होम सोसाइटी की बेसमेंट की पार्किंग में अचानक से आग लग गई. बताया जा रहा है कि कुछ बच्चों के द्वारा वहां पर पटाखे जलाए जा रहे थे. इस दौरान उसकी चिंगारी से एक मोटरसाइकिल में आग लग गई. मोटरसाइकिल में लगी आग इतनी तेजी से भड़की कि उसने पास में खड़ी हुई गाड़ियों को भी अपनी आगोश में ले लिया. इस दौरान इस आग की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई और तीन गाड़ियों को भी उसने अपनी आगोश में ले लिया. जिससे उन तीनों गाड़ियों में से दो के टायर जल गए, जबकि एक गाड़ी आगे से जल गई. जैसे ही पार्किंग में आग लगी पूरी सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और लोग आग बुझाने के लिए बेसमेंट में पहुंच गए.

सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम और मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक कई वाहन जलकर राख हो चुके थे. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. अगर आग पर समय से काबू नहीं पाया जाता तो बेसमेंट की पार्किंग में सैकड़ों गाड़ियां खड़ी हुई थी.उनको भी नुकसान हो सकता था, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.  बताया जा रहा है कि कुछ लोगों के द्वारा उस बेसमेंट के पास ही पटाखे छोड़े जा रहे थे, उसी में से कोई चिंगारी उठी जिसकी वजह से आग लग गई.

See also  एक्सप्रेसवे के किनारे महिला इंजीनियर का शव मिला
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...