Home Breaking News जिलाधिकारी आवास के पास प्लॉट में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, चार के शीशे किए चकनाचूर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

जिलाधिकारी आवास के पास प्लॉट में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, चार के शीशे किए चकनाचूर

Share
Share

आगरा : डीएम आवास के पीछे मोहनपुरा में रविवार की रात को अराजक तत्वों ने भूखंड में खड़ी चार कारों में तोड़फोड़ कर दी। वाहनों में तोड़फोड़ की आवाज सुनकर मुहल्ले के लोग पहुंचे। आरोपित वहां से भाग चुके थे। नशेबाज युवकों पर तोड़फोड़ का शक है।

पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। घटना रविवार की रात करीब नौ बजे की है। डीएम आवास के पीछे मोहनपुरा में खाली भूखंड है। जहां पर मोहल्ले के लोग अपने वाहन खड़े करते हैं। रात में क्षेत्रीय पार्षद संजीव चौबे के अलावा मनीष कुमार, सौरभ शर्मा और तरूण शुक्ला की कारों में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। आवाज सुनकर वहां से गुजरती एक महिला ने शोर मचाया। जिस पर मुहल्ले के लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने रकाबगंज थाने की पुलिस को बुला लिया। लोगों का कहना था कि कारों को क्षतिग्रस्त करने के पीछे नशेबाज युवकों का हाथ है।

ED ने मामले की जांच की तेज, परियोजना में काम करने वाले तीन दर्जन से अधिक ठेकेदारों से पूछताछ

प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों से उत्पात मचाने वालों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों को चिंह्रित कर उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं गाड़ियों में नुकसान होने के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी गुस्सा है। उन्होंने पुलिस से रात के समय में क्षेत्र में गश्‍त बढ़ाने की मांग की है।

See also  प्यार का खौफनाक अंत: मरते वक्त अलग न हो…इसलिए गमछे से बांधी थी कमर, बचपन से था एक-दूसरे से लगाव, पढ़ें मामला
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...