Home Breaking News 10 साल बाद फैसला, 8 को फांसी, एक को उम्रकैद… इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की मां-भाई और भाभी के हत्यारों को सजा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

10 साल बाद फैसला, 8 को फांसी, एक को उम्रकैद… इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की मां-भाई और भाभी के हत्यारों को सजा

Share
Share

बरेली। आयकर इंस्पेक्टर की मां, भाई व भाभी के आठ हत्यारों को अपर सेशन जज फास्ट ट्रैक कोर्ट-प्रथम रवि कुमार दिवाकर ने फांसी की सजा सुनाई है। डकैती का माल खरीदने वाले नौवें दोषी सर्राफ को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। फांसी की सजा पाने वाले आठ दोषियों में दो महिलाएं भी हैं।

आयकर विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात रहे नगर निवासी रविकांत मिश्रा के घर डकैतों ने धावा बोलकर सोने चांदी के जेवर लूट लिये थे और वादी की मां पुष्पा देवी, भाई योगेश मिश्रा व भाभी प्रिया की हत्या कर दी थी। 21 अप्रैल 2014 को रविकांत अपने घर से ड्यूटी पर गए थे।

23 अप्रैल तक घर से कोई संपर्क नहीं हुआ तो वह घर पहुंचे। मेन गेट अंदर से बंद था। खिड़की की ग्रिल निकली हुई थी। अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। पड़ोस की छत से जाकर देखा तो सीढियों पर मां की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। दूसरे कमरे में भाई योगेश व उसकी पत्नी की लाश मौजूद थी।

मृतकों के कुचले गए थे चेहरे

बदमाशों ने मृतकों के चेहरे ईंट से बुरी तरह कुचल दिए थे। तीनों लाशें खून से लथपथ थीं। बदमाश अलमारी से सोने चांदी के जेवर, चांदी के सिक्के, कीमती कपड़े आदि लूटकर ले गए थे। पुलिस ने छैमार गैंग से मृतक महिलाओं के कान के टॉप्स, मंगलसूत्र, पाजेब, सोने की अंगूठी, कान की बाली, चांदी के सिक्के वगैरह बरामद कर लिए।

बारादरी पुलिस ने उमरिया थाना बिथरी चैनपुर गांव के निकट डेरा पर दबिश देकर वाजिद, हसीन, यासीन, नाजिमा, हाशिमा, समीर, जुल्फाम व फहीम को गिरफ्तार कर लिया था। सभी के कब्जे से लूटा गया माल भी बरामद हो गया। लूट का माल खरीदने वाले ज्वैलर्स राजू वर्मा निवासी सदर कैंट को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

See also  बरेली में एलियन जैसी दिखने वाली दुर्लभ बच्ची का जन्म, सफेद शरीर के साथ निकले थे दांत

पुलिस ने आला कत्ल ईंट भी खून से सनी हुई बरामद कर ली थी। वादी ने मृतकों के जेवर की भी पहचान की। फहीम व जुल्फाम को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने जब दबिश दी थी तो दोषियों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया था। गुरुवार को अपर सेशन जज रवि फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम रवि कुमार दिवाकर ने सभी दोषियों को सजा सुनाई।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...