Home Breaking News VHP भड़का मौलाना साजिद रशीदी के बयान पर, कहा- सरकार लगाए NSA
Breaking Newsराष्ट्रीय

VHP भड़का मौलाना साजिद रशीदी के बयान पर, कहा- सरकार लगाए NSA

Share
Share

नई दिल्ली। मौलाना साजिद रशीदी के बयान पर विश्व हिंदू परिषद ने गहरी नाराजगी जताते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(एनएसए) के तहत कार्रवाई की मांग की है। अयोध्या में भूमि पूजन के बाद ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रशीदी ने विवादित बयान देते हुए मंदिर तोड़े जाने की चेतावनी दी थी। जिस पर विहिप ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने आईएएनएस से कहा, “अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राम मंदिर बन रहा है। बावजूद इसके ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद साजिद रशीदी ने मंदिर तोड़ने की भड़काऊ बयानबाजी की है। यह देशद्रोह है। ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करनी चाहिए।” विहिप नेता ने कहा कि इस तरह की भड़काऊ बयानबाजी को संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा।

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद साजिद रशीदी ने नाराजगी जताते हुए विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि इस्लाम कहता है कि एक मस्जिद हमेशा एक मस्जिद ही होगी। मंदिर तोड़कर मस्जिद नहीं बनी थी। अब मस्जिद बनाने के लिए मंदिर को ध्वस्त किया जा सकता है।

विश्व हिंदू परिषद ने मौलाना के इस बयान को संज्ञान में लेते हुए गुस्से का इजहार किया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि पुलिस को इस मामले में कठोर कार्रवाई की जरूरत है।

See also  QR_Code से साइबर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के ठग को इस तरह से चंपावत पुलिस ने नोएडा से किया गिरफतार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...