Home Breaking News Vicious cheated: शातिरों ने विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर सात लाख ठगी की
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

Vicious cheated: शातिरों ने विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर सात लाख ठगी की

Share
Vicious cheated
Share

Vicious cheated: ठगों ने सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे करीब सात लाख रुपये ठग लिए (Vicious cheated)। जालसाजी के बाद आरोपियों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए। पीड़ित ने सेक्टर-39 थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

बीके गुप्ता सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में परिवार के साथ रहते हैं। वह एक सरकारी विभाग से रिटायर्ड अधिकारी हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी कि कुछ समय पहले उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल की थी। उसने कहा कि वह रिटायर्ड अधिकारियों की विदेश में नौकरी लगवाता है। आरोपी ने बेहतर वेतन दिलवाने का झांसा दिया। आरोपी की बात सुनने के बाद वह उसके झांसे में आ गए। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित से पासपोर्ट, वीजा सहित अन्य बहाने बनाकर छह लाख 95 हजार 905 रुपये अलग-अलग खातों में जमा करा लिए। आरोपी ने उनसे कहा कि जल्द ही उनके पास ज्वाइनिंग लेटर आ जाएगा, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी कोई कॉल नहीं आई। जब उन्होंने आरोपी के मोबाइल नंबर पर कॉल की तो वह भी बंद मिला। इसके बाद पीड़ित को ठगी का पता चला। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

See also  बांदा जेल पहुंचा मुख्तार अंसारी, बैरक नंबर 16 होगा नया ठिकाना, जानिए पल-पल के अपडेट्स
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...