Home Breaking News नोएडा में अब ‘गालीबाज’ महिला का वीडियो वायरल, गार्ड से धक्का-मुक्की, पुलिस ने किया अरेस्ट
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा में अब ‘गालीबाज’ महिला का वीडियो वायरल, गार्ड से धक्का-मुक्की, पुलिस ने किया अरेस्ट

Share
Share

 नोएडा। नोएडा के सेक्टर-126 कोतवाली क्षेत्र स्थित जेपी सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड को गाली देने वाली महिला का वीडियो इंटरनेट मीडिया (सोशल मीडिया) पर वायरल हो रहा है। महिला गार्ड को गंदी गालियां दे रही है और उसके साथ बदसलूकी कर रही है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपित महिला गार्ड के साथ इसलिए बदसलूकी कर रही थी, कि उसे गेट खोलने में थोड़ी देर हो गई। जिसके बाद महिला ने गार्ड पर गालियों की बौछार कर दी।

स्वाति मालीवाल ने किया ट्वीट

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने भी महिला का वीडियो ट्वीट कर कहा, “ये महिला सरेआम इस गार्ड से इतनी गुंडागर्दी और गाली गालौज कर रही है। ये किस प्रकार का घटियापन है। इस महिला के खिलाफ सख्त कार्यवाही बहुत जरूरी है।” उन्होंने नोएडा पुलिस को टैग करते हुए महिला के खिलाफ एक्शन लेने की अपील की।

महिला पर भड़के लोग

वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो जैसे ही सामने आया लोग महिला पर भड़क गए। एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि प्लीज इसे प्रसिद्ध करें और यह पूरे भारत का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की हकदार है। वह वही है. जो महिला सशक्तिकरण से समझौता कर रही है। दुनिया को उसका चेहरा, नाम और व्यवहार बताएं।

क्या बोली पुलिस?

इस मामले में भारती सिंह, एडिशनल सीपी (मुख्यालय) ने बताया कि सोसायटी के एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ अभद्रता, बदसलूकी करते हुए भव्या राय नाम की महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने गार्ड की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी कार को पुलिस स्टेशन लाया गया।

See also  सीरीज से पहले भारत के खिलाफ श्रीलंका के 5 खिलाड़ियों का 'टूर कॉन्ट्रैक्ट' पर साइन करने से इनकार

ये है मामला

सेक्टर-126 कोतवाली क्षेत्र स्थित जेपी सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड को गाली देते हुए महिला का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर रविवार को वायरल हो गया। दो मिनट 19 सेकेंड के वायरल वीडियो में महिला सिक्योरिटी गार्ड को बार-बार गाली दे रही है और इस दौरान उसने कई बार धक्का भी दिया। शनिवार शाम की घटना का वीडियो रविवार को वायरल हुआ।

घटना के दौरान महिला के शराब के नशे में होने की बात कही जा रही है। महिला को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि गार्ड ने गेट खोलने में देरी की,इसपर महिला सिक्योरिटी गार्ड पर गुस्सा हो गई और गालियां देने लगी। अन्य लोगों ने गाली देने से मना किया तो महिला ने उनको भी गाली दी। बिहार के लोगों को भी महिला वीडियो में गाली दे रही है। महिला ने गार्ड का कालर पकड़कर उसे कई बार धक्का दिया। आरोपित महिला की पहचान भाव्या राय के रूप में हुई है,जो अधिवक्ता बताई जा रही हैं।

पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। इससे पहले फेज दो कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी का महिला को गाली देते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में श्रीकांत त्यागी जेल में हैं। वायरल वीडियो में गाली देने वाली महिला गार्ड से महिलाओं का सम्मान करने की बात कह रही हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...