Home Breaking News उत्तराखंड की रोडवेज की बस से यूपी में डीजल चोरी का वीडियो वायरल। बस मालिक को नोटिस जारी
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

उत्तराखंड की रोडवेज की बस से यूपी में डीजल चोरी का वीडियो वायरल। बस मालिक को नोटिस जारी

Share
Share

देहरादून: रोडवेज की बस से डीजल चोरी करने का एक वीडियो तीन दिन से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। बस उत्तराखंड परिवहन निगम के टनकपुर डिपो की है, जिससे एक शख्स डीजल टैंक में पाइप लगाकर डीजल चोरी करता दिखाई दे रहा है। यह शिकायत रोडवेज मुख्यालय तक पहुंची तो महाप्रबंधक दीपक जैन ने बस को आफरूट कर जांच के आदेश दे दिए। बताया गया कि बस अनुबंधित है और दिल्ली मार्ग पर चलती है। मुख्यालय ने बस मालिक को नोटिस भी दिया है।

वीडियो शाम का है। इसमें टनकपुर डिपो की बस (यूके08पीए-1667) फुटपाथ पर खड़ी है। बस के डीजल टैंक से पाइप लगाकर एक शख्स कैन में डीजल भर रहा है। फुटपाथ पर नीले रंग की तीन कैन रखी भी दिख रही हैं। रोडवेज के अधिकारियों और कर्मचारियों के विभिन्न वाट्सएप ग्रुप में भी यह विडियो वायरल हो रहा है। पहले यह वीडियो देहरादून या हरिद्वार का बताया गया, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला का है। सोमवार को कर्मचारियों ने रोडवेज मुख्यालय पहुंचकर उक्त बस के चालक और परिचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच चल रही है। बस अनुबंधित है। जिसमें चालक बस मालिक की तरफ से रखा जाता है और परिचालक रोडवेज का होता है। डीजल की चोरी करने वाला संभवत: बस का चालक है। बस मालिक को नोटिस देकर बस का अनुबंध खत्म करने की चेतावनी दी गई है।

See also  प्रॉपर्टी डीलर को अगवा किया, दो दिन तक बंधक बनाया, निर्वस्त्र कर पीटा

अनुबंधित बसों में शिकायतें ज्यादा

रोडवेज में बस से डीजल चोरी करने का यह नया मामला नहीं है। पहले भी लगातार इस तरह के मामले आते रहे हैं। अनुबंधित बसों में सबसे ज्यादा शिकायत आती है। पूर्व में वाल्वो व एसी बसों में भी ऐसी शिकायत मिल चुकी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...