ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे से यूपी पुलिस का एक बहुत ही शर्मनाक वीडियो सामने आया है । ग्रेटर नोएडा के इस वीडियो मे दादरी थाने के सामने नशे में धुत्त पुलिसकर्मी एक मीडियाकर्मी से अभद्र भाषा में बात कर रहा है । ग्रेटर नोएडा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल होते इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने के ठीक सामने एक पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत होकर घूम रहा है। और सवाल करने पर उलटे ही मीडिया कर्मी को धमका रहा है ।
वायरल वीडियों पर आए लोगों के कमेंट
दादरी थाने के सिपाही के वायरल होते इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर विकास भारद्वाज ने यूपी सरकार को टैग करते हुए लिखा ‘यूपी सरकार ने शायद अपने पुलिस महकमे को दारू पीने की पूरी छूट दी हुई है, इन साहब पर कोई कार्यवाही नहीं होगी? अगर ऐसे कार्यवाही हुई तो 1 से 2 लाख पुलिसवालों को सस्पेंड करना पड़ेगा, अगर ड्यूटी ऑफ भी हो तो वर्दी में शराब नहीं पी सकते?’। वहीं दूसरे यूजर ने CM ऑफिस को टैग करते हुए लिखा ‘महोदय ये जनता के लिए पुलिसकर्मी है इस हाल मे ये जनता की सेवा करेगा ये जनता को परेशान करेगा। महोदय ऐसे पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए’। लोगों के इन कमेंटस से साफ पता चल रहा है कि इस हरकत से ग्रेटर नोएडा पपुलिस की हर तरफ किर किरी हो रही है।
उत्तर प्रदेश पुलिस की ये है दादरी पुलिस..!!
दादरी थाना के सामने शराब पीकर करती है ड्यूटी..!!#viralvideo @noidapolice @CP_Noida @dadripolice1 @myogiadityanath pic.twitter.com/3hrS53SRpb— जन समर्पण समाचार, लखनऊ (@Lucknow112) January 12, 2024
पुलिस कर रही कारवाई की बात
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के दो दिन बाद पुलिस कमिश्नरेट ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुये जांच कर कारवाई करने की बात कही है। ‘उक्त वीडियों में दिख रहे होमगार्ड के सिपाही के विरूद्ध जांच कराने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय ग्रेटर नोएडा द्वारा जिला कमांडेंट होमगार्ड गौतमबुद्धनगर को रिपोर्ट प्रेषित की जा चुकी है, अग्रिम आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है’।
इतनी भद्द पिटने के बाद भी पुलिसकर्मी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है केवल जांच की ही बात कही जा रही है। अब देखना यह होगा की वायरल वीडियों में दिखाए जा रहे पुलिसकर्मी पर कब तक कार्रवाई होती है !