Home Breaking News दुकानदार को गाली देते महिला दरोगा का वीडियो वायरल, किराये को लेकर चल रहा था विवाद
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दुकानदार को गाली देते महिला दरोगा का वीडियो वायरल, किराये को लेकर चल रहा था विवाद

Share
Share

गोरखपुर। कैंट थाना के एयरपोर्ट महिला चौकी इंचार्ज का गाली देते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो छह नंवबर का है। जब वह चौकी अंतर्गत एक दुकान को खाली कराने पहुंची थी। इस संबंध में दुकानदार द्वारा प्रेस वर्ता कर चौकी इंचार्ज पर जबरन दुकान खाली कराने और विरोध पर गाली देने का भी आरोप लगाया।

यह है मामला

नंदानगर के रहने वाले व्यापारी कमलेश कुमार गुप्ता ने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से भी इस संबंध मे शिकायत करते हुए बताया कि वह सोनार गली में साल 2010 से घड़ी की दुकान चलाते हैं। मकान मालिक से दुकान का अनुबंधन कराया था। इसके एवज में उन्हें 10 लाख रुपए एडवांस देकर एग्रीमेंट भी कराया है। आरोप है, मकान मालिक अब उस दुकान को खाली कराना चाहता हैं।

गैस कटर से ताला काटकर खाली कराया दुकान

इस बीच छह नवंबर की रात कुछ लोग दुकान पर पहुंचे और दुकान का शटर गैस कटर से काटकर अंदर रखे सभी सामान बाहर निकाल कर फेंक दिया। आरोप है, दुकान के अंदर गल्ले में रखा 4 लाख रुपए भी मनबढ़ों ने निकाल लिया।

प्रोफेसर विनय पाठक की याचिका पर सुनवाई पूरी, अब 15 नवंबर को फैसला सुनाएगी हाईकोर्ट

व्यापारी ने एसएसपी और एडीजी से की शिकायत

व्यापारी जब इसकी शिकायत लेकर महिला चौकी इंचार्ज के पास पहुंचा तो उन्होंने भी दुकान खाली करने का फरमान सुनाते हुए दबाव बनाया। साथ ही वह भी दुकान पर पहुंचकर दुकान खाली कराने लगी। विरोध करने पर वह भद्दी -भद्दी गालियां देने लगीं। व्यापारी ने चौकी इंचार्ज के संबंध में कैंट पुलिस, एसएसपी और एडीजी से शिकायत की है।

See also  ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सोसाइटी की लिफ्ट में शराब की बोतल और सिगरेट के छल्ले बनाते हुए वीडियो वायरल, 1 गिरफ्तार
Share
Related Articles