Home Breaking News सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, केस दर्ज
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, केस दर्ज

Share
Share

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि युवक पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चला रहा है. वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

यह घटना तुगलपुर गांव में 28 जनवरी को एक सगाई समारोह में हुई. बता दें, सिकंदराबाद से आए धर्मेंद्र शर्मा नाम के युवक ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से जमकर फायरिंग की और वीडियो भी बनवाया. इसके बाद जोश में होश खोते हुए इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

नैनीताल हाईवे के पास चलती कार के ऊपर अचानक गिरा पेड़, बाल-बाल बची इस फूड ब्लॉगर की जान

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह वीडियो तुगलपुर गांव में बनाया गया. बुधवार को पुलिस ने सिकंदराबाद थाने के हसनपुर जागीर के रहने वाले धर्मेंद्र शर्मा को जगत फार्म के पास से गिरफ्तार कर लिया. धर्मेंद्र शर्मा के द्वारा ही अपनी लाइसेंसी पिस्टल से सगाई समारोह में फायरिंग की गई थी.

भेजी जा रही है लाइसेंस कैंसिल करने की रिपोर्ट

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लाइसेंसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. थाना प्रभारी नॉलेज पार्क विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर तुगालपुर गांव से संबंधित एक हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था. इसको संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया गया.

उन्होंने आगे बताया कि छानबीन कर आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से एक लाइसेंस 32 बोर की पिस्टल भी बरामद हुई है. लाइसेंस कैंसिलेशन की रिपोर्ट भेजी जा रही है. हालांकि, इस मामले पर किसी अधिकारी ने मीडिया के सामने कोई बयान नहीं दिया.

See also  नोएडा में ट्रैफिक पुलिस से ऑटो ड्राइवर ने की अभद्रता: महिला ने भी पकड़ा कॉलर, चालान काटने को लेकर हुआ विवाद
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...