Home Breaking News राधा रानी मंदिर में शादी करने का वीडियो आया सामने, लोगों में फैला रोष; प्रबंधन ने रुकवाया कार्यक्रम
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

राधा रानी मंदिर में शादी करने का वीडियो आया सामने, लोगों में फैला रोष; प्रबंधन ने रुकवाया कार्यक्रम

Share
Share

बरसाना। राधा रानी मंदिर में शादी समारोह का एक वीडियो सोमवार की शाम सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। शाम को ही दिल्ली के एक श्रद्धालु परिवार ने मंदिर में छप्पन भोग और मंदिर की सजावट की थी।

देर शाम वायरल वीडियो में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच एक युवक व युवती के शादी की रस्म होने लगी। इसे लेकर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मंदिर के रिसीवर समिति के सदस्य प्रवीन गोस्वामी ने मौके पर पहुंचकर शादी समारोह रुकवाया।

प्रवक्ता ने बताया अनुचित

ब्रजाचार्य पीठ के प्रवक्ता घनश्याम राज भट्ट ने बताया कि मंदिर आस्था व श्रद्धा का केंद्र है, लेकिन अब जन्मदिन व शादी समारोह का स्थान बन गया है। ये बिल्कुल अनुचित है।

उधर, प्रवीन गोस्वामी ने बताया कि शादी की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंचे तो पता चला कि रिंग सेरेमनी हुई है, युवक व युवती ने एक-दूसरे को वरमाला भी पहनाई। कार्यक्रम तुरंत रोक दिया गया है। ये कार्यक्रम कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है।

See also  पांच गुंबद वाला 161 फीट ऊंचा बनेगा राममंदिर: कामेश्वर चौपाल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...