Home Breaking News रिश्वत लेते दरोगा का वीडियो वायरल, अब शुरू हुई जांच
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

रिश्वत लेते दरोगा का वीडियो वायरल, अब शुरू हुई जांच

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी जिला अक्सर ही चर्चा में रहता है। आजकल जिला एक वायरल वीडियो के कारण बेहद सुर्खियां बटोर रहा है।

लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी क्षेत्र के वायरल वीडियो में एक दारोगा (Sub Inspector) अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर खनन माफिया (Mining Mafia) के गुर्गे से घूस ले रहा है। वीडियो में वर्दी में टोपी पहले दारोगा का घूस लेने का वायरल वीडियो बेहद चर्चा में आ गया है।

मुस्कुराते हुए रिश्वत

वायरल वीडियो में दरोगा जी मुस्कुराते हुए रिश्वत लेते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनको यह रिश्वत अवैध खनन के लिए दी जा रही है। हफ्ते में एक बार रिश्वत देने की भी बात की जा रही है।

दारोगा की कमर में पिस्टल और सिर पर यूपी पुलिस की टोपी

लखीमपुर खीरी जिले में यह मामला मोहम्मदी कस्बे का है जहां पर मोहम्मदी में तैनात एक दारोगा की कमर में पिस्टल और सिर पर यूपी पुलिस की टोपी पहले बुलेट मोटरसाइकिल पर पर बैठ कर मुस्कुराते हुए हाथ में रुपए लेते हुए दिख रहा है।

दोषी पाए जाने पर दारोगा के खिलाफ कार्रवाई

घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब जांच की बात कही जा रही है। इतना ही नहीं दोषी पाए जाने पर दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही जा रही है।

पैसे लेनदेन का वीडियो

मोहम्मदी सीओ ने बताया कि दारोगा का घूस लेते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पैसे लेनदेन का वीडियो है। इस मामले में सीओ गोला राजेश कुमार को जांच सौंपी गई। जांच होने के बाद दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

See also  पिता नहीं बन पाने पर किया दूसरे के बच्चे का अपहरण, पुलिस ने तीन घंटे में ही कर लिया बरामद

मोहम्मदी में कई वर्ष से गोमती नदी के आसपास बालू के अवैध खनन और अन्य स्थानों से मिट्टी के अवैध खनन की बातें उठती रही हैं। पुलिस प्रशासन इन पर पर्दा डालता रहा है।

अब मोहम्मदी के नगर चौकी इंचार्ज का रुपए के लेन-देन का कथित वीडियो वायरल होने के बाद अवैध खनन का मामला फिर सुर्खियों में है। पुलिस का कहना है कि खनन माफिया ने कार्रवाई से खिन्न होकर यह वीडियो फर्जी तरीके से बनाकर वायरल किया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...