Home Breaking News रायबरेली में घूस लेते उर्दू अनुवादक का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, केस दर्ज
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

रायबरेली में घूस लेते उर्दू अनुवादक का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, केस दर्ज

Share
Share

रायबरेली। बछरावां थाने में तैनात उर्दू अनुवादक का घूस लेते वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया। प्रारंभिक जांच में आरोप सही सिद्ध होने पर कप्तान ने उसे निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस भी दर्ज कराया गया है। शनिवार को उसे जेल भेजा जाएगा।

उर्दू अनुवादक मजीद बछरावां थाना परिसर में ही सरकारी आवास में रहता है। रात के समय किराना की दुकान पर वह एक शख्स से कुछ रुपये लेते कैमरे में कैद कर लिया गया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। अघौरा के सोनू सिंह की तहरीर पर मजीद के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया गया है।

सोनू ने बताया कि उसके गांव का ईश्वरी जेल में बंद है, जिसकी जमानत न्यायालय से हो चुकी है। जमानत तस्दीक के लिए थाने पर बांड आया था। इसी सिलसिले में कुछ दिन पहले मजीद उनके घर आया और इस काम के एवज में सात हजार रुपये घूस मांगी। गुरुवार को मजीद ने उसे हरचंदपुर बुलाया और पांच हजार रुपये ले लिए। उसने रुपये देते वक्त उर्दू अनुवादक का वीडियो बना लिया। वही वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

एसपी ने तुरंत लिया संज्ञान : रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने की सूचना पर एसपी आलोक प्रियदर्शी ने सीओ महराजगंज राम किशोर सिंह को जांच करने के निर्देश दिए। उनकी रिपोर्ट में आरोप सही मिलने पर उर्दू अनुवादक को तुरंत निलंबित कर दिया गया। एसपी का निर्देश मिलते ही स्थानीय पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

See also  तीनों प्राधिकरण की दोहरी नीतियों एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया ने भरी हुंकार, मुख्यमंत्री का करेंगे घेराव।

सात साल तक की सजा : भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दंर्ज केस में दोषी पाए जाने पर सात साल तक की सजा सुनाई जा सकती है। साथ ही अर्थदंड भी लगाया जाता है।

घूस लेने के मामले में उर्दू अनुवादक को निलंबित कर दिया गया है। उसे गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। रिश्वतखोरी करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। – आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...