Home Breaking News कानपुर में आधा दर्जन तमंचों के साथ युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस ने हिरासत में लिया
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कानपुर में आधा दर्जन तमंचों के साथ युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस ने हिरासत में लिया

Share
Share

कानपुर : पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों को एक युवक ने अब चुनौती दे दी है. शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने पुलिस अफसरों के होश उड़ा दिए हैं. वीडियो में युवक ने कमर में चार से पांच अवैध पिस्टल व तमंचे खोंस रखे हैं. इसके साथ ही वह एक तमंचे को लोड करता भी दिखाई देता है. ऐसा करते समय वह इशारा कर रहा है, मानो बता रहा हो कि जल्द वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है.

फेसबुक पर शेयर यह वीडियो कानपुर में तेजी से वायरल हो रहा है. इस गंभीर मामले का संज्ञान एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने लिया है. बताया कि बहुत जल्द युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कहना है कि वीडियो को इंस्टाग्राम से डाउनलोड किया गया, इसके बाद फेसबुक पर शेयर किया गया. वहीं कानपुर कमिश्नरेट के आला अफसर हैरान हैं कि आखिर कैसे इस तरीके से अवैध हथियार युवाओं तक पहुंच रहे हैं. इसकी पड़ताल होनी चाहिए. वहीं पूरे मामले पर डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है. जबकि कानपुर में रहने वाले एक युवक ने वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया है।

ग्वालटोली में मुंगेर की पिस्टल से चली थीं गोलियां: शहर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले ही दो युवकों ने आकर मुंगेर की पिस्टल से जमकर फायर किए थे. इस मामले की जांच एसीपी कर्नलगंज ने शुरू कर दी थी. वहीं उनका यह भी कहना था कि युवकों के पास पिस्टल कहां से आई, इसकी वह पड़ताल कराएंगे. जिस तरह शहर में युवाओं के पास अवैध पिस्टल और तमंचे सामने आ रहे हैं, उससे कहीं न कहीं पुलिस की भी पोल खुलती नजर आ रही है.

See also  राकेश टिकैत का ऐलान, बोले- 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर महापंचायत में बनेगी आर-पार की रणनीति
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...