Home Breaking News अनोखे तरीके से विक्रांत मैसी ने सुनाई गुड न्यूज, पत्नी शीतल ठाकुर की डिलीवरी डेट का भी किया खुलासा
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

अनोखे तरीके से विक्रांत मैसी ने सुनाई गुड न्यूज, पत्नी शीतल ठाकुर की डिलीवरी डेट का भी किया खुलासा

Share
Share

छपाक एक्टर विक्रांत मैसी हैप्पी स्पेस में हैं. वो पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी शीतल ठाकुर प्रेग्नेंट हैं. विक्रांत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी फैंस के साथ शेयर की. विक्रांत ने पोस्ट में पत्नी संग अपनी एक शादी की फोटो शेयर की है. उसके साथ एक फोटो अटैच है, जिसमें तीन सेफ्टी पिन हैं, दो बड़ी और एक छोटी. एक बड़ी सेफ्टी पिन के अंदर छोटी सेफ्टी पिन दिखाई गई है. जिसके जरिए ये बताया जा रहा है, कि शीतल प्रेग्नेंट है.

इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि हम पेरेंट्स बनने वाले हैं और बेबी 2024 में आ रहा है. साथ ही विक्रांत ने लिखा कि हमारी नई जर्नी शुरू हो गई है. विक्रांत की इस खुशखबरी के बाद से फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. गौहर खान, हुमा कुरैशी, मौनी रॉय जैसे स्टार्स उन्हें बधाई दे रहे हैं.

आज का पंचांग 24 सितंबर 2023: सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग, सूर्य दोष उपाय, देखें मुहूर्त, अशुभ समय और राहुकाल

कब हुई थी विक्रांत और शीतल की शादी?

मालूम हो कि विक्रांत और शीतल की शादी को एक साल हो गया है. कपल की शादी 18 फरवरी 2022 में हुई थी. उनकी शादी सोशल मीडिया पर चर्चा में रही थी. उनकी शादी की फोटोज वायरल हुई थीं. दोनों साथ में बेहद प्यारे लगते हैं. उनकी लव स्टोरी की बात करें तो 2015 में उन्होंने डेटिंग शुरू की थी. 7 साल तक डेट करने के बाद उन्होंने शादी की.

इन फिल्मों में नजर आएंगे विक्रांत

See also  उर्फी जावेद ने निटेड ब्रालेट में शेयर कीं बोल्ड तस्वीरें, हाथ के निशानों ने खींचा लोगों का ध्यान

विक्रांत के वर्क फ्रंट पर नजर डालें वो पिछली बार मुंबईकर में नजर आए थे. अब उनके हाथ में कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो विधु विनोद चोपड़ा की 12th फेल, तापसी पन्नू की फिर आई हसीन दिलरुबा और मौनी रॉय के साथ Blackout  में नजर आएंगे.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...