उत्तर प्रदेश के उन्नाव में प्रेमी-प्रेमिका को आपस में बांधकर ग्रामीणों ने पीटा. दोनों की हालत खराब होने पर ग्रामीण मौके पर से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रेमी जोड़े को अस्पताल में भर्ती करा दिया. वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रेमिका के परिजनों ने ही दोनों को बांधकर पीटा है. फिलहाल, पुलिस वीडियो को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
मामला बारासगवर थाना क्षेत्र के महुआ खेड़ा गांव का है. यहां की रहने वाली एक लड़की का पास के गांव में रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी मिलने के लिए देर रात उसके घर पहुंचा था. इस दौरान दोनों को ग्रामीणों ने मिलते पकड़ लिया. इसके बाद दोनों को एक दूसरे को आपस में दुपट्टा से बांध दिया.
शनि देव की पूजा का बना है योग,पंचांग अनुसार जानें तिथि, नक्षत्र और आज का राहुकाल
प्रेमी-प्रेमिका के साथ मारपीट का बनाया वीडियो
इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. वहीं मौजूद कुछ लोगों ने प्रेमी और प्रेमिका की मारपीट का वीडियो बना लिया. फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.
उन्नाव में प्रेमी-प्रेमिका को इलाक़े के लोगों द्वारा दी गई तालिबानी सजा का वीडियो वायरल। प्रेमी प्रेमिका को बांधकर ग्रामीणों ने पीटा। pic.twitter.com/6nDqJkRTQh
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) March 10, 2023
आरोपी की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी- सीओ
मामले में बीघापुर के सीओ विजय आनंद ने बताया, “थाना बारासगवर के मलुहा खेड़ा गांव में गुरुवार की रात प्रेमी-प्रेमिका को लड़की के परिजनों ने मारपीट की है. यह मामला संज्ञान में आया है. इस संबंध में जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मामले में वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”