Home Breaking News बुलडोजर देख भड़के गांव वाले, दो लेखपालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 30 पर FIR; फर्रुखाबाद बवाल की कहानी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बुलडोजर देख भड़के गांव वाले, दो लेखपालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 30 पर FIR; फर्रुखाबाद बवाल की कहानी

Share
Share

फर्रुखाबाद। बंजर भूमि पर कब्जा करके बनाए गए मकानों को ध्वस्त किए जाने मामले ने तब राजनीतिक रंग ले लिया, जब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस प्रकरण को लेकर एक्स पर पोस्ट करके भाजपा सरकार पर टिप्पणी की। सोमवार को सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव अपनी पुत्री जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव के साथ गांव पहुंचे।

वह प्रशासन की कार्रवाई से प्रभावित गांव वालों के साथ बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोग उग्र हो गए और दो लेखपालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस ने लाठियां पटक कर किसी तरह भीड़ को खदेड़ कर उनको बचाया।

प्रशासन ने ध्वस्त किए थे 20 से अधिक मकान

शनिवार को गांव उखरा में बंजर भूमि पर बने 20 से अधिक मकान एसडीएम सदर व पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिए गए थे। मामले पर सपा अध्यक्ष ने एक्स पर ‘जिनके घर नहीं बसे वह दूसरों के घर उजाड़ रहे’ पोस्ट करके सरकार पर बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया था। इसके बाद सोमवार सुबह नरेंद्र सिंह व मोनिका यादव, जिला पंचायत सदस्य यशवीर सिंह आर्य आदि के साथ उखरा गांव पहुंचे।

वह प्रभावित परिवार के लोगों से बात कर रहे थे। उसी दौरान एसडीएम सदर रजनीकांत पांडेय, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार, लेखपाल रुद्र प्रताप सिंह, सौरभ पांडेय, विकास दीक्षित भी गांव पहुंच गए। ग्रामीणों ने बिना कोई नोटिस दिए मकानों को तोड़ने का आरोप लगाया तो इस पर लेखपालों से नोकझोंक होने लगी।

लेखपाल को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

विवाद बढ़ने पर गांव वालों ने लेखपाल रुद्र प्रताप सिंह व सौरभ पांडेय को खेतों में दौड़ा-दौड़ाकर लाठी डंडे से पीटा। पुलिस ने लाठियां पटक कर किसी तरह उनको ग्रामीणों से बचाया।

See also  मेडिकल काॅलेज को PPP मोड पर चलाने का विरोध, निदेशक ने कहा- नहीं बढ़ेगी छात्रों की फीस

मोनिका यादव ने बताया कि पीड़ितों की बात को सुनी गई है। अधिकारियों से बातचीत कर समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। मारपीट करने वाले लोग बाहर के थे। थाना प्रभारी नवाबगंज बलराज भाटी ने कहा कि लेखपाल रुद्रप्रताप की ओर से तहरीर आई है, मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...