ग्रेटर नोएडा। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अभी चर्चा का विषय बनी हुई है। पाकिस्तानी जासूस होने के शक में उससे यूपी एटीएस भी पूछताछ कर रही है। इसके अलावा कुछ लोग आईएसआई एजेंट होने का आरोपी भी लगा रहे हैं। सीमा हैदर अपने पति सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहती है। इस दौरान घर के बाहर कुछ लोगों ने हंगामा किया।
ये लोग सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग कर रहे थे। इस दौरान सचिन के पड़ोसियों ने उन लोगों को डांट कर भगा दिया। विरोध करने वालों में गाजियाबाद की आस्था मां संस्था की तीन महिलाएं पहुंची थी।
स्थानीय लोगों ने हिन्दू संगठनों का किया विरोध
इस बीच हंगामा कर रही हिन्दू संगठनों के विरोध में स्थानीय महिलाएं इकठ्ठा हो गईं. स्थानीय महिलाओं ने हिन्दू संगठनों के महिलाओं से भिड़ गईं. दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. हालांकि, बाद में स्थानीय लोगों के विरोध के चलते हिन्दू संगठनों की महिलाएं भाग खड़ी हुईं.