Home Breaking News मणिपुर: शांति समझौते के 24 घंटे के भीतर फिर भड़की हिंसा, जिरिबाम में जलाया घर, फायरिंग
Breaking Newsराष्ट्रीय

मणिपुर: शांति समझौते के 24 घंटे के भीतर फिर भड़की हिंसा, जिरिबाम में जलाया घर, फायरिंग

Share
मणिपुर
Share

इंफाल। मणिपुर के जिरीबाम में शांति बहाल करने के प्रयासों के लिए मैतेयी और हमार समुदायों के बीच समझौता होने के 24 घंटे भीतर ही तनाव पैदा करने वाली घटना सामने आई हैं, जहां गोलीबारी की गई और एक खाली पड़े घर को आग लगा दी गई।

एक घर को हथियारबंद लोगों ने आग के हवाले कर दिया

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि लालपानी गांव में खाली पड़े एक घर को शुक्रवार रात हथियारबंद लोगों ने आग के हवाले कर दिया। एक अधिकारी ने बताया, यह घटना एक बिल्कुल ही अलग बस्ती में हुई जहां मैतेयी समुदाय के कुछ लोगों के घर हैं और जिले में हिंसा भड़कने के बाद से इनमें से अधिकतर घर खाली पड़े हैं।

उपद्रवियों ने इलाके में सुरक्षाकर्मियों की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर आगजनी की। उपद्रवियों की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि हथियारबंद लोगों ने बस्ती को निशाना बनाकर गोलियां भी चलाईं।

सुरक्षाबलों को इलाके में भेजा गया

घटना के बाद सुरक्षाबलों को इलाके में भेजा गया है। गुरुवार को असम के कछार में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के परिसर में हुई बैठक में मैतेयी और हमार समुदायों के प्रतिनिधियों के बीच एक समझौता हुआ था।

बैठक का संचालन जिरीबाम जिला प्रशासन, असम राइफल्स और सीआरपीएफ ने किया, जिसमें जिरीबाम जिले के थाडौ, पैते और मिजो समुदायों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इन समुदायों के प्रतिनिधियों द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया, बैठक में यह संकल्प लिया गया कि दोनों पक्ष सामान्य स्थिति बहाल करने तथा आगजनी और गोलीबारी की घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

See also  योगी आदित्यनाथ को मिला भारतरत्न डॉ अंबेडकर अवार्ड

सुरक्षा बलों को पूर्ण सहयोग देंगे

दोनों पक्ष जिरीबाम जिले में कार्यरत सभी सुरक्षा बलों को पूर्ण सहयोग देंगे। अगली बैठक 15 अगस्त को होगी। पिछले वर्ष मई से मैतेयी और कुकी-जो समूहों के बीच जारी जातीय ¨हसा में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...