Home Breaking News नोएडा में हुक्का बार का विरोध करने पर मारपीट, एसीपी के बेटे समेत कई पुलिस हिरासत में
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में हुक्का बार का विरोध करने पर मारपीट, एसीपी के बेटे समेत कई पुलिस हिरासत में

Share
Share

नोएडा। सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात सेक्टर 12 में भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर में घुसकर मारपीट के मामले में पुलिस ने दिल्ली पुलिस के एसीपी के दामाद (कैफे संचालक) व उनके दो बेटों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया। अंदेशा जताया जा रहा है कि कैफे की शिकायत करने और भविष्य में संचालन में रुकावट बनने को लेकर आरोपितों ने मारपीट की है।

कैफे में अराजकता की पूर्व में ही शिकायत हुई थी यदि उसी समय पुलिस कार्रवाई कर देती तो शायद मारपीट की नौबत न आती। थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दूबे ने बताया कि भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण महावर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की गई।

दो पेंटरों का हुआ था विवाद

दिल्ली पुलिस के एसीपी के दामाद कैफे संचालक सौरव चौहान, उनके बेटों दीपक व सोवेंद्र समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। सत्यनारायण ने बताया कि उनके घर पर रंगाई-पुताई चल रहा है। दो पेंटरों का शुक्रवार को आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट हुई और घायल भी हो गए। सत्यनारायण के बेटे प्रशांत दोनों पेंटरों को समझा रहे थे।

मारपीट के लिए बुला लिए साथी

इसी बीच कैफे संचालक सौरभ घर में घुस आया और मारपीट करने लगा। विरोध करने पर उसने अपने आठ-दस साथियों को बुला लिया। सभी ने मिलकर मारपीट की। चर्चा है कि गिरफ्तार आठ आरोपितों में से दो आरोपित एक महिला आईपीएस के भाई हैं।

महिला आईपीएस के भी घटना के समय नोएडा पहुंचने की चर्चा रही। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया। वहीं पुलिस की ओर से आरोपितों के कोई फोटो जारी नहीं किए गए।

See also  ऑनलाइन प्रशिक्षण मिलेगा 42 लाख शिक्षकों को : शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

सत्यनारायण ने बताया कि पूर्व में आरडब्ल्यूए और स्थानीय लोगों की ओर से कैफे को लेकर उनको शिकायत मिली थी। स्थानीय पुलिस को भी शिकायत की जा चुकी है। एक्स पर आए दिन लोग पोस्ट कर कैफे को बंद कराने की मांग करते रहते हैं।

आरोप है कि करीब चार साल से कैफे का संचालन मार्केट की दुकानों के छत पर हो रहा है। इससे आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी होती है। वहीं सेक्टर 12 आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने शिकायत करने से इनकार किया।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...