Home Breaking News स्मेथविक में दुर्गा भवन मंदिर के बाहर भीड़ का हिंसक प्रदर्शन, हिंदुओं में डर का माहौल
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

स्मेथविक में दुर्गा भवन मंदिर के बाहर भीड़ का हिंसक प्रदर्शन, हिंदुओं में डर का माहौल

Share
Share

लंदन। ब्रिटेन के स्मेथविक में दुर्गा भवन मंदिर के बाहर मंगलवार को भीड़ ने हिंसक प्रदर्शन किया। हिंसक में शामिल प्रदर्शनकारियों ने मंदिर के दिवार पर भी चढ़ गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सामूहिक रूप से धार्मिक नारे भी लगाए। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों की भारी भीड़ को स्पान लेन (Spon Lane) स्थित दुर्गा भवन केंद्र की ओर बढ़ते देखा जा सकता है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने धार्मिक नारे भी लगाए। हालांकि पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि इस विरोध के बारे में हमें जानकारी है।

सैंडवेल पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी

सैंडवेल पुलिस ने ट्वीट किया जिसमें कहा, ‘आज यानी 20 सितंबर को वेस्ट ब्रोमविच (West Bromwich) में होने वाले सुनियोजित विरोध के बारे में हमें जानकारी है। हम समझते हैं कि यह स्पान लेन में मंदिर में एक स्पीकर के बारे में चिंताओं के संबंध में है। हालांकि हम सूचित कर रहे हैं कि इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।’

पहले भी हुई थी हिंसा

मालूम हो कि इससे पहले भी ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर में पाकिस्तानी संगठित गिरोह ने हिंदू समुदायों के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद शहर के पूर्वी हिस्से में हिंसा और अव्यवस्था फैल गई थी। लंदन में भारतीय उच्चायोग ने सोमवार को लीसेस्टर में भारतीय समुदाय के खिलाफ हुई हिंसा की निंदा की और हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।

भारतीय उच्चायोग ने की थी हिंसा की निंदा 

भारतीय उच्चायोग ने कहा, ‘हम लीसेस्टर में भारतीय समुदाय के खिलाफ हुई हिंसा और हिंदू धर्म के प्रतीकों और परिसरों की तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करते हैं। हमने ब्रिटेन के अधिकारियों के साथ इस मामले को गंभीरता से उठाया है और इन हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। हम अधिकारियों से प्रभावित लोगों को सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की है।’

See also  तलाकशुदा महिला से पहले नाम बदलकर की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया कई बार रेप

भारत के पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद शुरू हुई हिंसा

मालूम हो कि एशिया कप टी20 मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की थी। मैच जीतने के बाद 28 अगस्त को हिंसा का सिलसिला शुरू हो गया था। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को लीसेस्टरशायर में युवकों के समूहों के बीच झड़प हो गई थी। लीसेस्टरशायर पुलिस ने बताया कि अब तक इस मामले में 47 गिरफ्तारियां हुई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...