Home Breaking News ‘विराट कोहली और तुसी बचे हो…’, हारिस राउफ और बाबर आजम के बीच बातचीत का वीडियो हुआ वायरल
Breaking Newsखेल

‘विराट कोहली और तुसी बचे हो…’, हारिस राउफ और बाबर आजम के बीच बातचीत का वीडियो हुआ वायरल

Share
Share

नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली को हर गेंदबाज आउट करना चाहता हैं और पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज हैरिस रउफ ने भारतीय बल्‍लेबाज व बाबर आजम को आउट करने की इच्‍छा जताई है।

पाकिस्‍तान सुपर लीग की टीम लाहौर कलंदर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हैरिस रउफ को अभ्‍यास सत्र के दौरान पेशावर जल्‍मी के कप्‍तान बाबर आजम से बातचीत करते हुए देखा गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

https://twitter.com/lahoreqalandars/status/1629812993272733702?s=20

जब हैरिस रउफ ने बाबर आजम से कहा कि वो किसी भी कीमत पर दो बल्‍लेबाजों को आउट करना चाहते हैं तो दोनों खिलाड़ी ठहाके लगाने लगे। हैरिस ने बाबर से कहा, ‘चाहे जो हो जाए। मुझे बस आपका विकेट लेना है। सिर्फ कोहली और आप अपवाद बचे हो। विलियमसन को स्लिप में दो बार जीवनदान मिला। मगर मेरे दिमाग में इन 3-4 बल्‍लेबाजों को आउट करने की बात है।’

बाबर आजम ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, ‘मगर आपने अभ्‍यास सत्र में पहले ही मुझे आउट कर लिया है। आप उनको क्‍यों नहीं मानते?’ रउफ भी हंसे और जवाब दिया, ‘नहीं, मुझे मैच में आपका विकेट लेना है।’ बाबर आजम ने कहा, ‘अल्‍लाह सबके साथ सब अच्‍छा करेगा।’ कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप में हैरिस रउफ की गेंदों पर लगातार दो छक्‍के जमाए थे, जो फैंस हमेशा याद रखेंगे।

See also  नोएडा के सेक्टर-18 में फाइनेंस कंपनी की बिल्डिंग में लगी आग, 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया बाहर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...