Home Breaking News विराट कोहली को नहीं मिली जगह, सहवाग ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए किया टॉप तीन बल्लेबाजों का चयन
Breaking Newsखेल

विराट कोहली को नहीं मिली जगह, सहवाग ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए किया टॉप तीन बल्लेबाजों का चयन

Share
Share

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इस साल आस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय टीम की बल्लेबाजी पर अपनी राय जाहिर की। उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी फेवरेट टाप तीन बल्लेबाजों का चयन किया। सहवाग ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बल्लेबाजों में उनकी शीर्ष तीन पसंद रोहित शर्मा, ईशान किशन और केएल राहुल होंगे। हालांकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारत के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन सहवाग ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से रोहित शर्मा, ईशान किशन और केएल राहुल को आस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप के लिए टाप तीन बल्लेबाजों के तौर पर देखता हूं।

सहवाग ने कहा कि शुरू में यानी ओपनर के तौर पर रोहित और ईशान किशन का दाएं और बाएं हाथ का कांबिनेशन टीम के लिए काफी अच्छा होगा और फिर उसके बाद केएल राहुल ये तीनों टी20 वर्ल्ड कप के लिए काफी दिलचस्प हो सकते हैं। वहीं वीरेंद्र सहवाग ने युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक की तारीफ की और कहा कि इस 22 वर्षीय तेज गेंदबाज को मो.शमी और जसप्रीत बुमराह के साथ टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया जाना चाहिए।

सहवाग ने कहा कि कोई एक तेज गेंदबाज जिसने मुझे काफी प्रभावित किया है तो वो उमरान मलिक हैं। उन्हें निश्चित रूप से बुमराह और शमी के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम की योजना का हिस्सा होना चाहिए।इस आइपीएल ने हमें कई होनहार युवा गेंदबाज दिए हैं, लेकिन उमरान का कौशल और प्रतिभा निश्चित रूप से उन्हें लंबे समय में तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम में जगह दिलाएगी। वहीं सहवाग का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा को टी20 प्रारूप में कप्तानी से मुक्त किया जा सकता है जिससे वह अपने कार्यभार को बेहतर ढंग से प्रबंधित कर पाएंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो उनका मानना है कि रोहित को तीनों फार्मेट का कप्तान बनाए रखना चाहिए।

See also  विश्व नदी दिवस -ग्रीन वॉरियर्स यमुना की दुखद स्थिति से हैं दुखी
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...