Home Breaking News विराट कोहली ने RCB कप्तान रजत पाटीदार को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बयान हुआ वायरल
Breaking Newsखेल

विराट कोहली ने RCB कप्तान रजत पाटीदार को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बयान हुआ वायरल

Share
Share

आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब एक हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है. आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि केकेआर और आरसीबी दोनों ही इस सीजन में नए कप्तान के साथ उतरेंगी.

केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे को मिली है. वहीं आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार के हाथों में है. पाटीदार को हाल ही में आरसीबी की कप्तान बनाया गया. अब रजत पाटीदार के कप्तान बनने पर पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का रिएक्शन आया है.

भारत के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नये कप्तान रजत पाटीदार लंबे समय तक कप्तानी करेंगे. आईपीएल के 2008 में शुरू होने के बाद से आरसीबी के लिये खेल रहे कोहली टीम का चेहरा रहे हैं. उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक कप्तानी भी की है.

पाटीदार को फाफ डु प्लेसिस की जगह कप्तान बनाया गया है. डु प्लेसिस अब दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलेंगे. फाफ को दिल्ली ने कप्तानी नहीं सौंपी है. दिल्ली ने अक्षर पटेल को कप्तान और फाफ डु प्लेसिस को उपकप्तान बनाया है.

कोहली ने टीम के अनबॉक्स कार्यक्रम में सोमवार को आरसीबी प्रशंसकों से कहा, यह लंबे समय तक आपका कप्तान रहने वाला है. वह अच्छा कप्तान साबित होगा, उसके पास वह सब कुछ है जो सफल होने के लिये चाहिये. हर सत्र की तरह रोमांच और खुशी है. मैं 18 साल से खेल रहा हूं और आरसीबी से प्यार है. हमारे पास बेहतरीन टीम है और मैं काफी रोमांचित हूं.

See also  ATM से निकलें कटे-फटे नोट, तो बिल्कुल न लें टेंशन; ऐसे चुटकियों में होंगे चेंज

रजत पाटीदार ने कहा, “विराट भाई, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे लीजैंड ने आरसीबी के लिये खेला है. मैं उन्हें देखकर बड़ा हुआ हूं. मुझे शुरू ही से यह टीम पसंद है और मुझे खुशी है कि टी20 क्रिकेट की इतनी बड़ी टीम की कप्तानी का मौका मिला.”

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...