Home Breaking News वर्ल्ड कप जीतते ही विराट कोहली ने किया अनुष्का शर्मा को वीडियो काॅल, बच्चों की तरह वामिका-अकाय से बात करते आए नजर
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

वर्ल्ड कप जीतते ही विराट कोहली ने किया अनुष्का शर्मा को वीडियो काॅल, बच्चों की तरह वामिका-अकाय से बात करते आए नजर

Share
Share

भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया जिसमें भारत ने 7 रनों से साउथ अफ्रीका को मात दे दी. ऐसे में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले विराट कोहली ने जीत के बाद वाइफ अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ अपनी खुशी जाहिर की.

विराट कोहली ने मैच जीतने के तुरंत बाद केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम से ही अनुष्का शर्मा को वीडियो कॉल किया. इस दौरान वे अपने जज्बात पर काबू नहीं कर पाए और काफी इमोशनल नजर आए. वाइफ से बात करते हुए विराट की आखों से आंसू छलक पड़े. इसके अलावा उन्होंने अपने बच्चों वामिका और अकाय से भी बात की. बच्चों से बात करते हुए को क्रिकेटर को फ्लाइंग किस देते और मजाकिया चेहरे बनाते हुए देखा गया.

बेटी वामिका को थी ये चिंता

टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद अनुष्का शर्मा ने दो पोस्ट करते हुए पति विराट कोहली और इंडियन क्रिकेट टीम को बधाई दी है. पहले पोस्ट में टीम इंडिया के क्रिकेटरों की ट्रॉफी के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा- ‘हमारी बेटी की सबसे बड़ी चिंता ये थी कि क्या सभी खिलाड़ियों को टीवी पर रोते हुए देखने के बाद उन्हें गले लगाने के लिए कोई था. हां, माय डियर, उन्हें 1.5 अरब लोगों ने गले लगाया था. क्या शानदार जीत और क्या महान अचीवमेंट!! चैंपियंस – बधाई!!’

See also  दहेज हत्या के आरोपी को न्यायालय द्वारा सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा व 15 हजार रूपये के अर्थदण्ड से किया गया दण्डित

अनुष्का ने पति विराट पर लुटाया प्यार

दूसरे पोस्ट में अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली पर प्यार लुटाती नजर आई हैं. ट्रॉफी के साथ विराट की फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘और….. मुझे इस आदमी से प्यार है. आपको अपने घर बुलाने के लिए बहुत आभारी हूं. अब इसे सेलिब्रेट करने के लिए मेरे लिए ग्लास ऑफ स्पार्कलिंग वॉटर लेकर आएं!’

टी20 वर्ल्ड कप से रिटायर हुए विराट कोहली

बता दें कि विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता. जीत के बाद उन्होंने टी20 से अपनी रिटायरमेंट भी अनाउंस कर दी. उन्होंने कहा कि अब अगली जेनरेशन को इसकी कमान संभालनी चाहिए.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...