Home Breaking News विराट कोहली ने तीन साल बाद वनडे क्रिकेट में जड़ा शतक, दिग्‍गज बल्‍लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ा
Breaking Newsखेल

विराट कोहली ने तीन साल बाद वनडे क्रिकेट में जड़ा शतक, दिग्‍गज बल्‍लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ा

Share
Share

नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में अपना 72वां इंटरनेशनल शतक लगाया। उन्होंने 3 साल बाद वनडे क्रिकेट में शतकीय पारी खेली। ये वनडे क्रिकेट में उनका 44वां शतक है और अब वह सचिन के 49 वनडे शतक से केवल 5 शतक दूर हैं।

इसी साल लंबे इंतजार के बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 71वां शतक लगाया था, लेकिन वह T20I फॉर्मेट में था। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 85 गेंद पर शतक लगाकर पोंटिंग के 71 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। कोहली 91 गेंद पर 113 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए।

भारत जितना गरीबों को देता है आवास, उतने में बस जाता है ऑस्ट्रेलिया, गोरखपुर में बोली सीएम योगी आदित्यनाथ

उन्हें शाकिब अल हसन ने मेहदी हसन मिराज के हाथों कैच करवाया।

रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा

इस मैच से पहले वह 71 इंटरनेशनल शतक के साथ रिकी पोंटिंग की बराबरी पर थे और 72वां शतक लगाते ही उन्होंने रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। अब सर्वाधिक इंटरनेशनल शतक लगाने के मामले में वह केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं, जिनके नाम 782 इनिंग में 100 इंटरनेशनल शतक है।

3 साल बाद वनडे क्रिकेट में लगाया शतक

विराट कोहली के लिए यह सेंचुरी बेहद खास है, क्योंकि यह तीस साल के लंबे इंतजार के बाद आया है। उन्होंने 2019 में आखिरी वनडे शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। हालांकि, इस दौरान उन्होंने 10 बार 50 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन शतक से मरहूम रहे।

See also  जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने खोला अपनी बैटिंग का राज, विराट कोहली को दिया श्रेय

इसी साल लगाया था 71वां शतक 

विराट कोहली ने इसी साल एशिया कप में लंबे इंतजार के बाद अपना 71वां शतक लगाया था। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंद पर 122 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। उसके बाद वह टी20 वर्ल्ड कप में भी शानदार फॉर्म में थे। टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 296 रन बनाए थे, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक रन था।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...