Home Breaking News आयुष बदोनी की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली… ऋषभ पंत बाहर, रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम का ऐलान
Breaking Newsखेल

आयुष बदोनी की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली… ऋषभ पंत बाहर, रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम का ऐलान

Share
Share

रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के सामने रेलवे की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 30 जनवरी से 2 फरवरी के बीच खेला जाएगा. वहीं, इस मुकाबले के लिए दिल्ली की स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. आयुष बदोनी दिल्ली की अगुवाई करेंगे. दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली के होने के आसार हैं. ऐसा माना जा रहा है कि मंगलवार को विराट कोहली दिल्ली की टीम से जुड़ेंगे. इस तरह विराट कोहली तकरीबन 12 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं. दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने विराट कोहली के खेलने की पुष्टि की है.

रेलवे के खिलाफ खेलेंगे विराट कोहली?

इससे पहले दिल्ली ने सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबला खेला था, लेकिन विराट कोहली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौराष्ट्र के खिलाफ विराट कोहली चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. लेकिन इसके बाद विराट कोहली को मुंबई में पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर के साथ अभ्यास करते देखा गया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह रहे फ्लॉप

पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. उस सीरीज की नौ पारियों में उन्होंने 23.75 की एवरेज से महज 190 रन बनाए थे. जिसके बाद से आवाज उठने लगी थी कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींन्द्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए.

दिल्ली का स्क्वॉड-

आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी, सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसैन, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धाथ शर्मा, नवदीप सैनी, यश धुल और गगन वत्स

See also  रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल जारी, यात्रियों को रही भारी परेशानी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...