Home Breaking News विराट कोहली की फॉर्म खराब नहीं है, जानिए सुनील गावस्कर ने क्यों कहा ऐसा
Breaking Newsखेल

विराट कोहली की फॉर्म खराब नहीं है, जानिए सुनील गावस्कर ने क्यों कहा ऐसा

Share
Share

नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म पर सवाल (Question) खड़ा हो रहा है. ऐसे में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीसरे वनडे (3rd ODI) से पहले पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) उनके बचाव में आए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी फॉर्म खराब नहीं है। भाग्य उनका साथ नहीं दे रहा है। दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भारत के पूर्व कप्तान कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में तीन मैचों की वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।

कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले और दूसरे वनडे में खराब प्रदर्शन किया। पहले मैच में 4 गेंदों में 8 रन बनाने के बाद 33 वर्षीय क्रिकेटर दूसरे वनडे में 30 गेंदों में 18 रन ही बना सके। ऐसे में गावस्कर ने पूर्व भारतीय कप्तान का बचाव किया है। वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीसरे वनडे से पहले स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘कोहली को रन बनाने के लिए थोड़ी किस्मत की जरूरत है। हर बल्लेबाज को थोड़ी किस्मत की जरूरत होती है। प्रत्येक बल्लेबाज को एक ऐसी स्थिति की आवश्यकता होती है जहां वह खेलता है और गेंद बल्ले का किनारा लेने से चूक जाती है। गेंद बल्ले का किनारा लेती है और कैच छूट जाता है या वह फील्डर के आगे गिर जाता है।

सुनील गावस्कर ने कोहली के आलोचकों को भी याद दिलाया कि पूर्व कप्तान ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे में दो अर्धशतक लगाए थे। गावस्कर ने कहा, ‘पिछले कई मैचों में उनकी किस्मत अच्छी नहीं रही। यह मत भूलो कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में अर्धशतक बनाया था। गौरतलब है कि कोहली 2019 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अपने पिछले 5 वनडे मैचों में 142 रन बनाए हैं। विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की बात करें तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 2-0 से आगे चल रही है। सीरीज का आखिरी वनडे मैच आज खेला जाएगा।

See also  महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रायसरत सामाजिक संगठन महिला उन्नति सस्था द्वारा डा० ओमवीर बघेल को अलीगढ़ मंडल का दिया अतिरिक्त प्रभार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...