Home Breaking News ‘जिंदगी से तंग आ गया हूं’; विस्तारा एयरलाइंस के मैनेजर ने की आत्महत्या, कार में लाश के पास मिला सुसाइड नोट
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

‘जिंदगी से तंग आ गया हूं’; विस्तारा एयरलाइंस के मैनेजर ने की आत्महत्या, कार में लाश के पास मिला सुसाइड नोट

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र की ला रेजिडेंसिया सोसाइटी में खड़ी कार में विस्तारा एयरलाइंस के मैनेजर का शव मिला। शव के पास से पुलिस को एक दवा का पत्ता, ब्लैक हिट और सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संभावना जताई जा रही है कि नशीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की गई है। पुलिस की टीम विभिन्न दृष्टि से मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि सोसायटी में निशांत(32) अपने पिता के साथ रहते थे। वह गुरुग्राम में विस्तारा एयरलाइंस में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। वह कृष्णा नगर, थाना कृष्णा नगर दिल्ली-51 में रहते थे। लगभग दो वर्ष पूर्व वह ला रेजिडेंसिया सोसाइटी में शिफ्ट हुए थे।

किसी और की पार्किंग में थी कार

वह बृहस्पतिवार को कार्यालय जाने के लिए घर से निकलते थे, लेकिन कार्यालय नहीं पहुंचे थे। शुक्रवार लगभग दस बजे लोगों ने सूचना दी कि दूसरे व्यक्ति की पार्किंग में खड़ी कार में एक व्यक्ति बेहोश पड़ा है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कार अंदर से बंद थी।

शनि देव की पूजा बना है योग, पंचांग अनुसार जानें शुभ मुहूर्त-नक्षत्र और आज का राहुकाल

पिता ने दूसरी चाबी से खोली कार

सूचना के बाद मृतक के पिता कार की दूसरी चाबी लेकर पहुंचे। जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि वह चालक की सीट पर मृत पड़े थे। बगल की सीट पर एक दवा का पत्ता व ब्लैक हिट रखा था।

नींद की ज्यादा गोलियां खाना वजह!

See also  कनाडा में गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके की गोली मारकर हत्या: आतंकी निज्जर के साथी अर्श डल्ला का राइट हैंड था; लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

दवा का पत्ता नींद की गोली का बताया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि मृतक ने नींद की अधिक गोली या जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने बताया कि निशांत अपने पिता चंदर मोहन के साथ रहते थे। चंदर मोहन सीए हैं।

एक साल पहले मां ने की आत्महत्या

लगभग एक वर्ष पूर्व चंदर मोहन की पत्नी ने बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद निशांत की पत्नी बच्चे को लेकर कोटा अपने मायके चली गई थी। इस कारण उनका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। घर में निशांत व उनके पिता अकेले रहते थे।

पत्नी-बच्चे के जाने के बाद से थे तनाव में

बताया जा रहा है कि पत्नी व बच्चे के जाने के बाद से निशांत तनाव में रहते थे। कार से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि वह मां और पिता से बहुत प्यार करते हैं। बच्चे को बहुत प्यार देना। मौत के लिए स्वयं को उत्तरदायी बताया है।

पुलिस का कहना है कि सभी दृष्टि से मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि निशांत का व्यवहार बहुत अच्छा था, वह मिलनसार थे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...